मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:
![मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट स्कीम (CM-GRID) योजनान्तर्गत महानगर में यही पहली सड़क है: मंत्री खन्ना 2 मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट स्कीम (CM-GRID) योजनान्तर्गत महानगर में यही पहली सड़क है: मंत्री खन्ना | New India Times](https://www.newindiatimes.net/wp-content/uploads/2024/10/img-20241012-wa01556071368303690772924-1024x1024.jpg)
अर्बन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट एजेन्सी (URIDA) द्वारा संचालित मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट स्कीम (CM-GRID) योजनान्तर्गत महानगर क्षेत्र में स्थित अहमद उल्ला शाह पार्क से लिबास टेलर्स तिराहे तक प्रथम सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य का भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को नगर आयुक्त, नगर निगम के निर्देशन में किया गया।
मुख्यातिथि मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने महानगर में कराए जा रहे विकास कार्यों से अवगत कराया तथा बताया गया कि मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट स्कीम (CM-GRID) योजनान्तर्गत महानगर में यही पहली सड़क है, जिसका लाभ नगर वासियों को प्राप्त होने जा रहा है। मंत्री द्वारा सड़क के निर्माण से पूर्व समस्त संबंधित विभागों से एन0ओ0सी भी प्राप्त किये जाने के लिए निर्देशित किया गया। जिससे निर्माण के समय किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न न हो।
महापौर श्रीमती अर्चना वर्मा ने भूमि पूजन की शुभकामनाएं दी तथा महानगर में कराये जा रहे विकास कार्यों के विषय में अवगत कराते हुए बताया कि नगर निगम बनने के उपरांत जन-मानस की सुविधा के दृष्टिगत महानगर क्षेत्र में चौमुखी विकास कार्य कराये जा रहे हैं।
साथ ही महापौर ने समस्त महानगर वासियों से अनुरोध किया गया कि सड़क के निर्माण कार्य के दृष्टिगत यदि किसी दुकानदार द्वारा अवैध अतिक्रमण रखा हो, तो उसको स्वयं हटा लें, जिससे सड़क निर्माण के समय किसी प्रकार की असुविधा न हो, साथ ही महानगर वासियों से नगर निगम द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों में अपना सहयोग करने की भी अपील की गई।
नगर आयुक्त डॉ0 बिपिन कुमार मिश्र ने मंत्री जी, महापौर महोदया, पार्षदों व अन्य लोगो का आभार व्यक्त किया तथा बताया गया कि योजना के अंतर्गत महानगर में बनने वाली प्रथम सड़क के निर्माण कार्य एवं विधुत कार्य की लागत 6 करोड़ 14 लाख से कराया जाएगा।
उपरोक्त कार्य मे सड़क चौड़ीकरण, सड़क के दोनों ओर फुटपाथ निर्माण, ऊपरगामी विधुत को भूमिगत किया जाना, विभिन्न प्रकार की भूमिगत केबिल के लिए डक्ट का निर्माण, स्ट्रीट लाइट, कुछ स्थानों पर पार्किंग, बेंच, पौधारोपण का कार्य किया जाना प्रस्तावित है। यह कार्य एस0एस0 इन्फ्रा जोन द्वारा सम्पादित किया जाएगा। साथ ही बताया कि 15 माह के अंदर यह निर्माण कराया जाना है।
मंत्री मुख्य अतिथि मंत्री खन्ना, विशिष्ट अतिथि महापौर अर्चना वर्मा, राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्रनाथ वाल्मीकि, भाजपा महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, अपर नगर आयुक्त एस0के0 सिंह, सयुंक्त नगर आयुक्त संगीता कुमारी, मुख्य अभियंता सिविल एस0के0 अम्बेडकर, अधिशासी अभियंता आशीष त्रिवेदी
क्षेत्रीय पार्षद नीतू सिंह व फरहान अहमद तथा अन्य पार्षदगणों की गरिमामय उपस्थिति में उक्त सड़क का भूमि पूजन किया गया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.