विवेक जैन, बागपत (यूपी), NIT:
बागपत के बड़ौत नगर में हर महीने की पहली तारीख को लगने वाली सारथी की रसोई में इस बार जनपद बागपत के जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और श्रमदान किया। सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने फीता काटकर विधिवत रूप से सारथी की रसोई का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी बागपत ने मात्र 5 रूपये में गरीब लोगों को भरपेट भोजन कराये जाने के लिये सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की चेयरपर्सन वंदना गुप्ता और उनकी समस्त टीम की प्रशंसा की। जिलाधिकारी बागपत ने कहा कि सारथी वेलफेयर फाउंडेशन ने अपने समाजसेवी कार्यों से जनपद बागपत को गौरवान्वित किया है।
सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से जिलाधिकारी बागपत को गुलदस्ता व पौधा भेंट कर, पटका पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों को वंदना गुप्ता से प्रेरणा लेनी चाहिए और जनहित के कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। सारथी की बीसवीं रसोई में कड़ी धूप होने के बाबजूद हजारों लोगों ने भोजन ग्रहण किया। इस बार सारथी की रसोई में सब्जी, पूरी, हलवा व रायता वितरित किया गया। सारथी की रसोई के सफल आयोजन के लिए वंदना गुप्ता ने सारथी की रसोई में सहयोग करने वाले समस्त सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी अनिल अरोड़ा, मीता अरोड़ा, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विनोद गोयल, मेघा मित्तल, अमित जैन, शिवानी जैन, अमित वर्मा, पूजा वर्मा, ममता अरोडा, मीनाक्षी शर्मा, हेमचन्द जैन बाबली, नेशनल अवार्डी व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, सम्यंक जैन, सचिन खोखर, आदित्य भारद्वाज, अंकुज खोखर, दीपांशु वर्मा, सत्यम जैन, सुनील सैनी, आलोक शास्त्री, अमित योगी, विकास गुप्ता, गीता राणा, सीमा तोमर, किरण, रेनू शर्मा, संजय गुप्ता, डाक्टर पंकज, विशाल मित्तल सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.