पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (म.प्र.), NIT:
श्रीमान पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय भोपाल श्री सुधीर कुमार सक्सेना महोदय के निर्देशानुसार श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर(ग्रामीण) जोन इन्दौर श्री अनुराग के मार्गदर्शन में बालक-बालिका एवं महिला सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत धार पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में धार पुलिस द्वारा राष्ट्रीय महिला सुरक्षा मिशन अंतर्गत NDSO ( NATIONAL DATA OF SEXUAL OFFENDERS) पोर्टल पर विगत 10 सालो में महिला संबंधी अपराध में गिरफ़्तार शुदा बदमाशों में कुल 2787 बदमाशों को चिन्हित किया गया है। चिन्हित बदमाशों पर प्रतिदिन आवश्यक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही हेतु जिले के समस्त नपुअ/एसडीओपी, थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
जिसके तारतम्य में कल दिनांक 28.09.2024 को धार पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए सम्पूर्ण जिले में महिला संबंधी अपराधो में संलिप्त बदमाशो के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 126, 135 (3) व धारा 110 के तहत कुल 214 प्रकरणों में कुल 233 बदमाशों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है, जिसमें पुलिस थाना मांडव द्वारा सर्वाधिक 36 प्रकरणों में 38 बदमाशों के विरूद्ध, थाना सादलपुर द्वारा 24 प्रकरणों में 24 बदमाशों के विरूद्ध, थाना धरमपुरी में 22 प्रकरणों में 22 बदमाशों के विरूद्ध, सेक्टर-01 द्वारा 15 प्रकरणों में 15 बदमाशों के विरूद्ध, कोतवाली द्वारा 12 प्रकरणों में 12 बदमाशों के विरूद्ध, धामनोद द्वारा 11 प्रकरणों में 11 बदमाशों के विरूद्ध, राजगढ़ मनावर द्वारा 10 प्रकरणों में 10 बदमाशों के विरूद्ध, नौगांव द्वारा 08 प्रकरणों में 08 बदमाशो के विरूद्ध, पीथमपुर, सागौर, डही, कानवन द्वारा 07 प्रकरणों में 07 बदमाशों के विरूद्ध, नालछा द्वारा 06 प्रकरणों में 06 बदमाशों के विरूद्ध, तिरला, बदनावर, टांडा द्वारा 05 प्रकरणों में 05 बदमाशों के विरूद्ध, कुक्षी, बाग, अमझेरा द्वारा 04 प्रकरणों में 04 बदमाशों के विरूद्ध, गंधवानी द्वारा 03 प्रकरणों में 03 बदमाशों के विरूद्ध, राजोद द्वारा 02 प्रकरणों में 02 बदमाशों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।
धार पुलिस द्वारा बालक-बालिकाओं/महिलाओं सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए स्कूल, कालेज, कोचिंग क्लासेस, लायब्रेरी आदि शिक्षण संस्थानों में जाकर जागरुकता अभियान के तहत गुड-टच, बेड-टच, सायबर जागरुकता के बारे जानकारी दी रही है तथा रोको-टोको अभियान के तहत स्कूल, कालेज के बाहर मनचले युवकों से पूछताछ कर उन्हें सख्त चेतावनी भी दी गई है। धार जिले में बालक-बालिकाओं/महिलाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाकर इस प्रकार का अभियान प्रतिदिन आगे भी जारी रहेगा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.