अमलाई स्थित सोडा फैक्टरी में क्लोरीन गैस के रिसाव से मचा हड़कंप | New India Times

अबरार अहमद खान/मुकीज खान, भोपाल (मप्र), NIT:

अमलाई स्थित सोडा फैक्टरी में क्लोरीन गैस के रिसाव से मचा हड़कंप | New India Times

मध्य प्रदेश के ज़िला अनूपपुर के अमलाई में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोगों की आंखों में जलन एवं सांस लेने में तकलीफ होने लगी। किसी को इस बात का अहसास नहीं था कि अचानक यह सब कैसे हो रहा है लेकिन थोड़ी ही देर बाद क्षेत्र में आग की तरह यह खबर फैल गई कि सोडा फैक्टरी में क्लोरीन गैस के पाइप में रिसाव हुआ है। देखते ही देखते दर्जनों लोग इस विषैली गैस की चपेट में आ गये।
हड़कंप की जानकारी लगते ही अनूपपुर के प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।

अमलाई स्थित सोडा फैक्टरी में क्लोरीन गैस के रिसाव से मचा हड़कंप | New India Times

बताया जा रहा है कि इस गैस के रिसाव से 60 से अधिक लोग प्रभावित हुऐ हैं जिन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में उपचार दिलवाया जा रहा है। वहीं अनूपपुर ज़िला कलेक्टर के सोशल मीडिया अकाउंट पर बताया गया है कि OPM अमलाई जिला अनूपपुर के सोडा फैक्ट्री में रात्रि 8 बजे के करीब कुछ देर तक क्लोरीन गैस का रिसाव हुआ था, जिसे प्रबंधन द्वारा तुरंत ही रोक दिया था। करीब 20 लोगों को आंखों में जलन आदि की शिकायत हुई थी। जिला प्रशासन की टीम द्वारा मौके पर पहुँच कर लगभग 12 लोगों को मेडिकल कॉलेज शहडोल में भर्ती कराया गया। अब सभी की स्थिती भी सामान्य बताई गई है कोई गंभीर नहीं है। प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है। एंबुलेंस भी उपलब्ध है निगरानी रखी जा रही है।

By nit