पंकज शर्मा,ब्यूरो चीफ, धार (म.प्र.), NIT:

धार जिला के तिरला ब्लॉक के समस्त अशासकीय विद्यालयों, खंड अकादमी समन्वयक एवं जनशिक्षकों से संवाद सह बैठक का आयोजन बीआरसी कार्यालय तिरला में शुक्रवार को किया गया।
उक्त बैठक में धार जिले के नवागत जिला परियोजना समन्वयक प्रदीप कुमार खरे, आरटीई प्रभारी प्रवीण शर्मा एवं नामांकन प्रभारी प्रवीण कुमार शर्मा ने संबोधित किया। सहायक परियोजना समन्वयक द्वय प्रवीण शर्मा ने बताया कि जो छात्र यू डाइस पोर्टल पर जो छात्र दिखाई दे रहे उन छात्रों से संपर्क कर सभी छात्रों को विद्यालय में मैप किया जाए। ट्रांजैक्शन लॉस को कम किया जाए तथा समस्त अशासकीय विद्यालयों में आरटीई एक्ट 2010 के अनुसार छात्रों को प्रवेश दिया जाए तथा समय सीमा में छात्रों के प्रपोजल लॉक कर जिले स्तर पर भेजे जाए । जिले के निपुण भारत प्रभारी शुभम वाघ ने सभी जन शिक्षक को FLN की निरंतर मेंटरिंग ऐप के माध्यम से करने के निर्देश दिए।
डीपीसी प्रदीप कुमार खरे ने नवंबर माह में आयोजित होने वाली NAS परीक्षा की तैयारी कराने पर जोर दिया एवम् समस्त को निर्देशित किया कि सभी संचालक, जनशिक्षक एवम् खंड स्रोत समन्वयक अपने अपने प्रभार के कार्य समय सीमा में पूर्ण करे तथा तिरला ब्लॉक को जिले में अच्छी स्थिति में लाने का सतत प्रयास करें। कोई भी कर्मचारी अपने कार्य में लापरवाही नहीं बरते । उक्त कार्यक्रम में बीआरसी मुकेश सक्सेना ने जिले की टीम को सभी कार्य समय सीमा में पूर्ण करने हेतु आश्वस्त किया।
