मास्टर ट्रेनरों का दो दिवसीय प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न | New India TimesOplus_131072

शमसुद्दोहा, ब्यूरो चीफ, गोरखपुर (यूपी), NIT:

मास्टर ट्रेनरों का दो दिवसीय प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न | New India Times

विकास खण्ड कैम्पियरगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत भगवानपुर एवं बादशाहपुर में पंचायत भवन पर कार्यदायी संस्था गोरखपुर एन्वायर मेंटल एक्शन ग्रूप एवं DST-SUNIL परियोजना, भारत सरकार के सहयोग से खेत स्तर पर लगने वाले संसाधनों के दक्षता विकास पर 60-70 किसानों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन कर अभिमन्यू सिंह प्रधान, प्रतिनिधि लालू यादव एवं संस्था के परियोजना समन्वयक अजय कुमार सिंह एवं डा. गौरव श्रीवास्तव, रामसूरत और ममता वर्मा की उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण में सिंचाई की दक्षता को बढ़ाने हेतु कई वैज्ञानिक विधियों एवं तकनीकियों पर तकनीकी सत्र का आयोजन किया गया साथ ही साथ किसानों द्वारा स्थानीय स्तर पर अपनाई जाने वाली संसाधनों की दक्षता पर चर्चा किया गया। प्रशिक्षण में कुल 10 गांव के किसानों ने चयनित मास्टर ट्रेनर में प्रतिभाग किये जो आगे चलकर अलग-अलग विषय पर विशेषज्ञ का काम करेंगे।

By nit