संदीप तिवारी, ब्यूरो चीफ, पन्ना (मप्र), NIT:

बीते रोज पन्ना प्रवास पर सूबे के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव पन्ना पहुंचे पन्ना में उन्होंने संस्कृत विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की साथी बलदेव जी एवं जुगल किशोर मंदिर पहुंचकर साष्टांग प्रणाम करते हुए प्रदेश की समृद्धि के लिए भगवान के समक्ष माथा टेकर प्रार्थना की साथ ही किशोर जी मंदिर में भगवान के समक्ष गीत संगीत के माध्यम से गायन वादन भी किया। इसी कड़ी में अमानगंज नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 5 की पार्षद रोशनी रामलाल लखेरा ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री श्री यादव जी के समक्ष बातें रखी जो इस प्रकार हैं।
2018 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जब यात्रा में जन आशीर्वाद यात्रा में अमानगंज पहुंचे तो उसे समय मंडल अध्यक्ष रहे रामलाल लखेरा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमानगंज के उन्नयन करने के लिए सिविल अस्पताल की मांग रखी थी जो आज भी लम्बित है। मुख्यमंत्री श्री यादव के समक्ष इस जनहित की मांग को पूरा किए जाने की मांग की साथ उन्होंने जिले के अन्य विधानसभा मुख्यालय और कस्बा में 132 केवी लाइन के ट्रांसमिशन पावर बन जाने के चलते अमानगंज की अपेक्षा की बात करते हुए उन्होंने 132 केबी स्टेशन का ज्ञापन के माध्यम से ध्यान आकर्षण कराया।
इसी कड़ी में सूबे के मुखिया ने जो प्रदेश स्तरीय नगरीय निकायों में गीता भवन के निर्माण के संबंध में आदेश पारित किए हैं इस पर वार्ड पार्षद श्री लखेरा ने गीता भवन वार्ड नंबर 5 में बनाए जाने की मांग रखते हुए 10 करोड़ रुपए की राशि मांगी एवं सर्व सुविधा युक्त जिमपार्क या व्यायाम शाला के लिए भी उन्होंने सीएम के समक्ष बातें रखी, वार्ड पार्षद ने अमानगंज नगर परिषद के लगभग तीन दशक से भी ज्यादा गुजर जाने के भी बावजूद अधो संरचना के हिसाब से गटर नाली की निकासी ना हो पाने की वजह से समूचे नगर में बरसात के दिनों सहित आम दिनों में गंदे पानी की निकासी ना हो पाने के चलते हजारों हजार जनता उपेक्षित महसूस करती है इस दिशा में मुख्यमंत्री नगर परिषद अधो संरचना विकास स्ट्रक्चर को विकसित तरीके से अमानगंज में नाली निर्माण हेतु कार्रवाई के लिए ज्ञापन संप्रेषित किया जिस पर श्री यादव ने गंभीरता का परिचय दिया। बहरहाल अगर इन पांच सूत्रीय मांगों को सरकार में बैठे जिम्मेदार अगर मान लेते हैं तो अमानगंज का विकास एक मुख्य धारा में जुड़ेगा साथ ही यह एक भागीरथी प्रयास होगा गौरतलब है कि उक्त ज्ञापन में क्षेत्रीय विधायक ने भी अपनी टीप दी है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.