रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

मेघनगर अति प्राचीन मेघेश्वर महादेव शंकर मंदिर पर जन्माष्टमी पर्व पर राधा कृष्ण की पूजा अर्चना के लिए मंदिर में दर्शन के लिये लगी भीड़, भगवान राधाकृष्ण की प्रतिमाओं को स्वर्ण मुकुट, से सजाया गया। श्री कृष्ण एवं राधा को उनके प्राचीन आभूषणों से सुसज्जित किया गया। भगवान राधाकृष्ण का श्रृंगार देखने के लिए अति प्राचीन मेघेश्वर महादेव शंकर मंदिर पर श्रद्धालु पहुंचे।

यहां से दही-हांडी मेघनगर के आजाद चौक धूमधाम से गाजे बाजे के साथ आयोजक लेकर पहुंचते हैं आज़ाद चौक पर दहीं-हांडी मटकी बांधी जाती है यहां मटकी फोड़ आयोजन किया जाता है।
रात्रि 8:00 बजे शंकर मंदिर पर भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव के अवसर पर श्री गणेश महिला मंडल ने शानदार धार्मिक भजनों से कृष्ण की भक्ति से भावविभोर कर दिया मंदिर परिसर में उपस्थित श्रद्धालु भी अपने आप को थिरकने से नहीं रोक पाए रात्रि 12 बजे ठाकुर जी का जन्म हुआ जन्म के समय ठाकुर जी के आगमन पर भक्तगण जोशिले अंदाज में नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की आलकी के पालकी जय कन्हैया लाल की से मंदिर परिसर गूंजमय हो गया जन्म पश्चात महा आरती मंदिर के महंत बद्री दास महाराज द्वारा की गई एवं सभी श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरण की इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक महिला पुरुष एवं बच्चे सैकड़ो की तादाद में उपस्थित रहे।
रात्रि में आजाद चौक मटकी फोड़ कार्यक्रम में भी बारिश कि फुहारों के चलते ग्रामीण अंचलों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.