रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

समस्त जिलेवासियों को सूचित किया जाता है, कि मौसम विभाग द्वारा झाबुआ ज़िले के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है और अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। जिले में अनवरत जारी वर्षा के दौर से नदी नालों में तेज बहाव और पुल रपटों पर पानी आने से यातायात बाधित हो रहा है।

कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार जिले में विगत 02 दिवस से जारी सतत वर्षा को देखते हुए विद्यालय परिसर एवं विद्यालय पहुँच मार्ग में जल जमाव होने से जिला अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय अनुदान प्राप्त/मान्यता प्राप्त / सी०बी०एस०ई० में अध्ययनरत छात्र छात्राओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 27 अगस्त 2024 को जिले में कक्षा प्ले ग्रुप/नर्सरी से कक्षा 12 वीं तक के छात्र/छात्राओं हेतु अवकाश घोषित किया जाता है एवं विद्यालयीन शिक्षक समय पर उपस्थित रहेंगे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.