मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

मरहूम (स्वर्गीय) पत्रकार एहकम अंसारी पत्रकार और पत्रकारिता के हित में अंतिम समय तक कार्य करते रहे। यहां तक की अपने अंतिम दो दिनों में भी सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते रहे। उनका निधन पत्रकारिता का एक न भरने वाला खाली स्थान है।
उपरोक्त विचार बुरहानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा(बंटी भैया) ने व्यक्त किया। वे स्थानीय प्रेस क्लब के कार्यालय पर श्रद्धांजलि बैठक को संबोधित कर रहे थे। यह बैठक चौथा पैगाम के संपादक और बुरहानपुर प्रेस क्लब के मार्गदर्शक मंडल के वरिष्ठ सदस्य स्वर्गीय एहकाम अंसारी के असमय निधन पर रखी गई थी।
बैठक को सचिव निलेश जूनागढे, मार्गदर्शक मंडल के सदस्य डॉक्टर सुरेंद्र जैन भारती, दिनेश जैन, उदय वर्मा, घनश्याम मालवीय, डॉ सुभाष माने, अनिल वानखेडे, सत्यनारायण लड्ढा और बसंत सावलानी ने संबोधित किया। इनके अलावा स्वर्गीय एहकम अंसारी के चित्र पर सर्वश्री लियाक़त खान, विकास ठाकुर, संतोष पाटिल, त्रिलोकचंद जैन, एजी कुरैशी आदि ने पुष्पांजलि अर्पित की।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.