मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
मोमिन जमाअत बुरहानपुर के अधीन संचालित मोमिन जमाअत खाना,अंसार नगर, बुरहानपुर में ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन अस्पताल के डायरेक्टर कबीर चौकसे के दिशा निर्देशन और मोमिन जमाअत के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद इब्राहिम पापा सेठ, सचिव एडवोकेट उबेद शेख, कोषाध्यक्ष हाजी मोहम्मद नईम आलम सेठ की सरपरस्ती में मंगलवार को दिन में 11:00 बजे से 2:00 बजे तक किया गया। इस शिविर में 300 से अधिक मरीजों की जांच कर उनका उपचार किया गया और उन्हें निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गई।
आल इज़ वेल हॉस्पिटल की ओर से डॉक्टर रावनिक बांसोड ऑर्थोपेडिक सर्जन,, डॉक्टर गौरव सिंह परदेसी जनरल सर्जन सर्जरी विभाग, डॉक्टर सरफराज शेरसिया किरीटीकल केयर डिपार्टमेंट,, डॉक्टर मोनिका शर्मा एवं गायनी एवं ऑब्स विभाग, स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा यहां आए मरीजों को उचित परामर्श दिया गया। साथ ही स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं पर मार्गदर्शन एवं परामर्श दिया गया।
शिविर में अध्यक्ष हाजी मोहम्मद इब्राहिम पापा सेठ,, सचिव उबैद उल्लाह सरदार मुतीअ उल्लाह (उबैद वकील साहब) सरपरस्त अलहाज आरिफ़ अंसारी अलीग, फाउंडर मेंबर में सर्व श्री उस्ताद लतीफ़ शाहिद, एजाज हुसैन अंसारी, सरपंच अनवर चौधरी, ओहदेदारों में साजिद कमाल अंसारी, हाजी अब्दुल वहीद मुक़ादम, मोहम्मद आसिफ़ सरदार, मोहम्मद शकील मोटू, मोहम्मद आरिफ़ सरदार, नूरुल हक़ अंसारी,जुबैर अंसारी,, नजीब उल्लाह अंसारी,मोहम्मद हारून अंसारी, मोमिन जमात के मैनेजर मोहम्मद फारूक चिश्ती आदि मौजूद रहे। कैंप के आरंभ होने के पूर्व संस्था के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद इब्राहिम पापा सेठ, सचिव एडवोकेट उबैद शेख़ सहित समस्त पद अधिकारियों और मौजूद रहे पदाधिकारियों और सदस्यों ने आगंतुक अतिथि डॉक्टर्स का पुष्प एवं बुके भेंट कर स्वागत किया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.