मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
पूर्व मंत्री, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता एवं बुरहानपुर विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने कहा कि बुरहानपुर में जिला जेल निर्माण एवं कर्मचारियों के आवास निर्माण हेतु मध्यप्रदेश मंत्रि-परिषद की स्वीकृति के बाद जेल विभाग द्वारा 73 करोड़ 44 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
ज्ञात हो कि बुरहानपुर में जिला जेल निर्माण हेतु श्रीमती अर्चना चिटनिस दीदी लंबे समय से प्रयासरत् होकर प्रयत्नशील रही हैं, जिसके बाद परिणाम स्वरूप 7 अगस्त 2024 को मध्यप्रदेश मंत्रि-परिषद की बैठक में मंत्रि-परिषद द्वारा मंजूरी दी गई थी। श्रीमती चिटनिस ने मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।
विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बताया कि वर्ष 2003 में जिला बुरहानपुर को गठन जिला खंडवा विभाजित कर बनाया गया था। जिला बुरहानपुर को जेल विभाग वर्तमान में जिला खंडवा से ही संचालित हो रहा है। जिला न्यायालय व अन्य न्यायालय पेशी हेतु अपराधियों को प्रतिदिवस बुरहानपुर लाना एवं ले जाना पड़ता है। जिससे आवागमन में काफी पुलिस बल के साथ-साथ वाहन उपयोग होता है। एक ओर समय व आर्थिक हानि हो रही है साथ ही संगीन अपराधियों को सुरक्षित रखने में काफी कठिनाई होती है। उन्होंने बताया कि मुख्य अभियंता (भवन) लोक निर्माण विभाग इंदौर/भोपाल को राशि 73.44 करोड़ रूपए का प्राक्कलन प्रस्ताव तैयार कर प्रेषित किया गया था। मध्यप्रदेश मंत्रि-परिषद की बैठक की स्वीकृति के बाद आज जेल विभाग द्वारा प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस विगत 10 वर्षों से जिला जेल निर्माण हेतु लगातार प्रयत्नशील है। पूर्व में यह जेल का निर्माण नगर के मध्य आवासीय क्षेत्र में जिला चिकित्सालय के स्थान पर प्रस्तावित किया गया था और 7 किलोमीटर दूर जिला चिकित्सालय का निर्माण प्रस्तावित किया गया था। श्रीमती चिटनिस के हस्ताक्षेप, प्रयासों और पहल के बाद शहर के मध्य जिला जेल के स्थान पर जिला चिकित्सालय का निर्माण किया जा सका। अब जिला जेल का निर्माण हेतु ग्राम बहादरपुर के समीप 12 एकड़ भूमि का चयन किया जा चुका है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.