संदीप तिवारी, ब्यूरो चीफ, पन्ना (मप्र), NIT:
अमानगंज आज दिन बुधवार को अमानगंज थाना अंतर्गत दोपहर समय आसमानी मोहल्ले में एक व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद मोहल्लेवासी उसे लेकर शमशान घाट गए जहां मुखाग्नि थी वहीं से वापस लौट कर मिडासन नदी के घाट में सभी लोगों ने स्नान किया जिसमें नदी का तेज़ बहाव होने के कारण उन में से एक व्यक्ति मुन्नीलाल चौधरी उम्र लगभग 50 वर्ष तेज बहाव के कारण बह गया।
अनन फानन में लोगों ने नदी के आसपास देखा लेकिन नदी का तेज़ बहाव होने के कारण नहीं मिल पाया नदी में डूब गया फिर इसी हादसे की खबर अमानगंज थाने को दी गई जिस पर थाना प्रभारी महेंद्र सिंह भदोरिया द्वारा नदी के आसपास सभी जगह पुलिस बल लगाकर निगरानी की गई एवं जिले के होम गार्ड एसडीआरएफ टीम को सूचना दी गई जो लगभग 3:00 बजे से नदी में ढूंढना चालू किया लेकिन समाचार लिखते समय तक पानी में वहा व्यक्ति का कोई पता नहीं चला एसडीआरएफ टीम ढूंढने में लगी हुई है।
व्यक्ति के परिजनों का रो-रो कर बहुत बुरा हाल है मानो तो परिवार के ऊपर आफत का पहाड़ टूट पड़ा थाना प्रभारी महेंद्र सिंह भदोरिया ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हमने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर दिया है और जल्द से जल्द पानी में बाह्य व्यक्ति को ढूंढ लिया जाएगा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.