अबरार अली, ब्यूरो चीफ, सिद्धार्थ नगर (यूपी), NIT:
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुनियांव में मंगलवार दोपहर एक शोकसभा का आयोजन किया गया। मृतात्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखकर परिजनों को इस कष्ट से उबरने की ईश्वर से प्रार्थना की गयी। जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुनियांव में अधीक्षक डा. पी.एन. यादव की अध्यक्षता में शोकसभा आयोजित की गयी। ज्ञात हो कि सीएचसी अधीक्षक मिठवल राम निवास और उनके कार चालक की मंगलवार भोर में आगरा एक्सप्रेस वे पर उन्नाव जिले के सिरधरपुर गांव के पास मार्ग दुर्घटना में मौत हो गयी है।
बताया जाता है कि वह यूपी 51 एएक्स 3242 कार से मीटिंग में शामिल होने जा रहे थे। शोकसभा में मृतात्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखकर परिजनों को इस कष्ट से उबरने की ईश्वर से प्रार्थना की गयी। इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुनियांव में अधीक्षक डा. पी. एन. यादव ने कहा कि सीएचसी अधीक्षक मिठवल राम निवास बहुत ही मिलनसार और हंसमुख व्यक्ति थे। वह एक अच्छे सर्जन थे। उनके असमय निधन से अपूर्णीय क्षति हुई है। इस अवसर पर डा. आरती यादव, डा. अमरेन्द्र चौरसिया, डा. अर्चना यादव, डा. अजय चौरसिया, फार्मासिस्ट रामकरन चौधरी, लिपिक विरेन्द्र गौतम, बीसीपीएम महेन्द्र कुमार, पन्ना लाल आदि मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.