फैज़ान खान, नई दिल्ली, NIT:

अनुसूचित जाति/जनजाति के आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिए गए फैसले के विरोध में 21 अगस्त को बुलाए गए भारत बंद ने तूल पकड़ लिया है। खुफिया एजेंसियों से प्राप्त सूत्रों के मुताबिक दलितों का यह भारत बंद अब तक के इतिहास में सबसे बड़ा भारत बंद होगा। जिससे बहुत से रिकार्ड टूटने की संभावना जताई जा रही है। बीते 2018 में एससी/ एसटी एक्ट पर आए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दलितों ने 2 अप्रैल को ऐतिहासिक भारत बंद किया था। इसके बाद बीजेपी की केंद्र सरकार ने संसद में अध्यादेश लाकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पलट दिया था। माना जा रहा है कि 21 अगस्त भारत बंद 2 अप्रैल से कई गुना ज्यादा प्रभावी और बड़ा भारत बंद होने वाला है। भीमसेना चीफ सतपाल तंवर के इस बड़े कदम से कई राजनीतिक पार्टियां भी समर्थन में आ गई हैं। सतपाल तंवर दलित समाज के बड़े, आक्रामक और पुराने नेताओं में शुमार किए जाते हैं।
भीम सेना के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष नवाब सतपाल तंवर ने इस भारत बंद का आहवान किया है। जिसे सभी दलित संगठनों और लाखों दलितों का रिकार्ड तोड़ समर्थन मिल रहा है। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया हैंडल एक्स (ट्विटर) पर भी यह भारत बंद जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है। अनेकों प्रसिद्ध सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और अनेकों सोशल एक्टिविस्टों ने भी इस भारत बंद का समर्थन किया है। लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान और बसपा सुप्रीमो बहन मायावती भी भारत बंद का समर्थन कर चुकी हैं। माना जा रहा है कि इससे बीजेपी की मुश्किलें बढ़ने वाली है। बड़ा सवाल यह है कि भीम सेना प्रमुख नवाब सतपाल तंवर द्वारा भारत बंद की घोषणा के इस बड़े कदम से क्या आरक्षण को बचा लिया जाएगा या नहीं ? बहरहाल तंवर ने बीजेपी सरकार के माथे पर चिंता की बड़ी लकीरें खींच दी हैं।
