मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

पुरे देश में चल रहे “एक पेड़ मां के नाम ” अभियान अंतर्गत शुक्रवार को नगर निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल द्वारा इंदिरा कॉलोनी स्थित आशा निकेतन हायर सेकेण्डरी स्कूल में पौधारोपण किया गया। प्रधानमंत्री की अपील पर”एक पेड मां के नाम के तहत शहरी क्षेत्रों में जगहों पर वृक्षारोपण का अभियान चलाया जा रहा है। निगम महापौर श्रीमती पटेल ने स्कूली बच्चों के साथ बेलपत्र, आंवला नीम व जामुन के पेड़ों का पौधारोपण किया व विद्यार्थियों को वृक्षों का महत्व बताया व प्राकृतिक संपदा को संरक्षित रखने की शपथ दिलाई।
महापौर द्वारा स्कूली बच्चों को पेड़ भी दिए गए। अपने अपने घर के बाहर एक पौधा जरूर लगाऐं तथा महापौर श्रीमती पटेल ने बताया कि नीम, सहजन, अर्जुन, आला, सहित जो भी औषधि पौधे हैं, उन्हें लगाया जाता है, ताकि जब यह पौधे पेड़ का आकार लें तो विभिन्न प्रकार की बीमारियों में जिस तरीके से इनका उपयोग किया जा सकता है। साथ ही पर्यावरण को संरक्षित करने में भी इन पेड़ों की एवं भूमिका मानी जाती है। हर एक व्यक्ति में कम से कम एक पेड़ तो भी लगाना चाहिए जिससे हमें शुद्ध वातावरण शुद्ध हवा शुद्ध ऑक्सीजन मिल सके। इस अवसर पर शाला की प्राचार्य मेघा अनिल भिड़े, उप प्राचार्य पंजराये, अल्तमस सर, तिरोले मेडम, तलरेजा काले मेडम व विद्यार्थी उपस्थित थे।
