मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में नियमों का पालन नहीं करने पर तीन दिन का वेतन काटने के निर्देश | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में नियमों का पालन नहीं करने पर तीन दिन का वेतन काटने के निर्देश | New India Times

मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत नियमों का पालन नहीं करने पर माध्यमिक शाला धौण्ड, प्राथमिक शाला अछालिया फाल्या, प्राथमिक शाला धौंड (खेड़ाफाल्या) और प्राथमिक शाला बेलथड़ (सुक्ता) के प्रधान पाठकों को नोटिस जारी किया गया है। वहीं 3 दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजनान्तर्गत विद्यार्थियों को निर्धारित मेन्यू अनुसार भोजन प्रदाय नहीं करने एवं नियमों का पालन नहीं करने पर ज़िला पंचायत द्वारा प्राथमिक शाला बेलथड़ (सुक्ता) के जय अंबे स्व सहायता समूह एवं प्राथमिक शाला धौंड (खेड़ाफाल्या) के अंबे स्व सहायता समूह को एमडीएम संचालन के दायित्वों से पृथक कर दिया गया है।

By nit