मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना द्वारा जिलों में अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नकेल कसने के साथ सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु नियमित रूप से ‘‘नाईट कॉम्बिंग ऑपरेशन’’ किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन (ग्रामीण) अनुराग एवं उपपुलिस महानिरीक्षक निमाड़ रेंज खरगोन अतुल सिंह के मार्गदर्शन में दिनांक 30.07.24 की रात्रि में ‘‘नाईट कॉम्बिंग ऑपरेशन’’ की कार्यवाही की गई।
पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर देवेन्द्र कुमार पाटीदार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल, एसडीओपी नेपानगर निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में अपराधियों/वारंटीयों की धरपकड़ एवं संघन चेकिंग के उद्देश्य से ज़िले के आठों थाना क्षेत्रों कोतवाली, शिकारपुरा, लालबाग, गणपतिनाका, नेपानगर, खकनार, शाहपुर, निंबोला में दिनांक 30/07/24 की रात्रि में एक साथ”नाइट कांबिंग ऑपरेशन रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 तक चलाया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में कांबिंग ऑपरेशन हेतु हर थाने में 03-03 टीमें बनाई गई थी। कांबिंग गश्त में थाना प्रभारियों एवं पुलिस बल द्वारा स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटों की तामिली, गुंडे-बदमाशों, जिलाबदर बदमाशों की संघन चैकिंग की गई। सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों के साथ कॉम्बिंग गश्त की गई। 06 घंटे चली कॉम्बिंग गश्त की कार्यवाही के दौरान कोतवाली ने 02, शिकारपुरा ने 01, लालबाग ने 03, गणपति नाका 03, नेपानगर ने 03, खकनार ने 01, शाहपुर ने 01, निंबोला ने 01 इस तरह कुल 15 स्थाई वारंट तथा गिरफ्तारी वारंट तामिली में कोतवाली ने 04, शिकारपुरा ने 10, लालबाग ने 06, गणपति नाका ने 04, खकनार ने 12, शाहपुर ने 06 इस तरह कुल 42 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए।
चेकिंग की कार्यवाही के दौरान 65 निगरानी बदमाशों एवं 104 गुन्डों की चेकिंग की गई। नाईट कांबिंग ऑपरेशन में 30 जिलाबदर बदमाशों के घर जाकर चेकिंग की गई। पुलिस टीमों द्वारा थानाक्षेत्र के गुंडे, बदमाशों एवं जिलाबदर आरोपियों की उनके घरों पर जाकर चेकिंग की गई साथ ही गुन्डों एवं बदमाशों द्वारा वर्तमान समय में किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली गई। चेकिंग के दौरान पुलिस टीमों द्वारा प्रत्येक गुंडा, बदमाश को यह चेतावनी भी दी गई कि यदि वह किसी भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो उनके विरूद्ध पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी। अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बुरहानपुर पुलिस द्वारा नाइट कॉम्बिंग ऑपरेशन की कार्यवाही आगे भी सतत जारी रहेगी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.