सैयद फखरुद्दीन शहीद सहाब की दरगाह पर सालाना उर्स एक अगस्त से, गलियाकोट में पहुंचे बोहरा समाज के धर्मगुरु | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

सैयद फखरुद्दीन शहीद सहाब की दरगाह पर सालाना उर्स एक अगस्त से, गलियाकोट में पहुंचे बोहरा समाज के धर्मगुरु | New India Times

डूंगरपुर जिले के गलियाकोट स्थित विश्व प्रसिद्ध हजरत सैय्यद फखरुद्दीन शहीद सहाब की दरगाह पर 1 अगस्त से सालाना उर्स का आगाज़ हो रहा है। उर्स में शामिल होने के लिए दाऊदी बोहरा समाज के धर्मगुरु डॉ. सैयदना आलीकदर मुफ़द्दल सैफ़ुद्दीन साहब आका मौला परिवार के साथ गलियाकोट तशरीफ लाए हैं।

सैयद फखरुद्दीन शहीद सहाब की दरगाह पर सालाना उर्स एक अगस्त से, गलियाकोट में पहुंचे बोहरा समाज के धर्मगुरु | New India Times

गलियाकोट स्थित विश्व प्रसिद्ध हजरत पीर फखरुद्दीन की दरगाह पर उर्स को लेकर दाऊदी बोहरा समाज के धर्मगुरु डॉ. सैयदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब तशरीफ लाए हैं।

सैयद फखरुद्दीन शहीद सहाब की दरगाह पर सालाना उर्स एक अगस्त से, गलियाकोट में पहुंचे बोहरा समाज के धर्मगुरु | New India Times

सैयदना साहब के पहुंचते ही आकामौला का हाथ जोड़कर बोहरा धर्मावलंबियों ने भव्य स्वागत किया तथा बोहरा समाज ने आका मौला के गर्मजोशी से नारे लगाए, वही सैयदना साहब ने भी सभी लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया।

सैयद फखरुद्दीन शहीद सहाब की दरगाह पर सालाना उर्स एक अगस्त से, गलियाकोट में पहुंचे बोहरा समाज के धर्मगुरु | New India Times

सैयदना साहब के दीदार के लिए तथा उर्स को लेकर देश-विदेश से बड़ी संख्या में बोहरा धर्मावलंबी गलियाकोट पहुंचना शुरू हो गए हैं, कुवैत, दुबई, यूके, कतर, बहरीन, अमेरिका, ओमान आदि विदेशों के साथ ही महाराष्ट्र, गुजरात, एमपी के कई शहरों से हजारों की तादात में धर्मावलंबी पहुंच रहे हैं, उर्स को लेकर गलियाकोट एवं दरगाह परिसर को जबर्दस्त सजाया गया है
एवं बारिश के मौसम को देखते हुए वॉटरप्रूफ पांडाल बनाए गए हैं। बहुत बड़ा मजमा लगने वाला है विदेशों से भी लोग तशरीफ ला रहे हैं।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading