यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:
जिला कलेक्टर श्रीनिधि बी टी ने कहा कि एनएचएआई के अधिकारी राजमार्ग पर ब्लैक स्पॉर्टस् के मामले में उदासीनता न बरतें, यह लागों के जीवन का मामला है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के लिए ज़िम्मेदार विभागों को लापरवाह माना जायेगा ज़िला कलेक्टर श्रीनिधि बी टी कलेक्ट्रेट सभागार में ज़िला स्तरीय सड़क सुरक्षा विशेष टास्क फॉर्स एवं सड़क सुरक्षा समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। सड़क दुर्घटनाओं के कारणों और इसे रोकने के उपायों के संबंध में ज़िला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये उन्होंने ज़िले में सड़क दुर्घटनाओं के संभावित क्षेत्रों व ब्लैक स्पॉट घुमावदार सड़क तथा ब्लाइंड स्पॉट से पूर्व साइनेज लगाने के निर्देश दिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सम्भावित दुर्घटना प्रभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर सांकेतिक बोर्ड एवं निर्धारित गति सीमा को नियंत्रित करने के लिए गति अवरोधक लगाना सुनिश्चित करें एवं दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों में दुर्घटना को रोकने के लिए विशेष ध्यान दिया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने हाइवे की सर्विस रोड पर आवश्यक स्थानों पर गतिरोधक एवं साइनेज तथा ड्रेनेज प्रबंधन के निर्देश दिये जिला कलेक्टर श्री निधि बी टी ने कहा कि सभी विभाग निर्धारित समय में सड़क सुरक्षा हेतु दिये गये कार्य को पूरा करें जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
उन्होंने वॉटर वर्क्स चौराहे पर ट्रैफिक लाइट को शीघ्र दुरुस्त करने तथा स्पीड ब्रेकर और आवारा पशुओं को हाईवे से हटाकर गौशाला पहुंचाने के लिए एन एच ए आई व नगर परिषद धौलपुर को आदेशित किया बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने कहा कि नगर परिषद शहर के व्यस्त मार्गां पर बेतरतीब पार्किंग रोकने हेतु लाइनिंग कराये जिसके बाहर खड़े वाहनों को जब्त करने की कार्यवाही की जा सके।
उन्होंने कहा कि सभी विभाग बेहतर सामंजस्य एवं रणनीति बनाकर यातायात प्रबन्धन में सहयोग करें। न्याय दर्शन संस्था के सचिव रंजीत दिवाकर द्वारा मचकुण्ड चौराहे पर अण्डरपास बनाने हेतु आग्रह किया गया। बैठक में जिला परिवहन अधिकारी देवानंद, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक विभाग राजवीर सिंह एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.