नारी स्वर्ग का द्वार है: ब्रह्माकुमारी ज्योति | New India Times

गुलशन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

नारी स्वर्ग का द्वार है: ब्रह्माकुमारी ज्योति | New India Times

ब्रह्मा कुमारीज मालनपुर के द्वारा सीताराम कॉलोनी के महिलाओं के लिए कार्यक्रम रखा गया जिसके अंतर्गत नारी नरक का नहीं स्वर्ग का द्वार है स्पष्ट किया गया।

नारी स्वर्ग का द्वार है: ब्रह्माकुमारी ज्योति | New India Times

मुख्य वक्ता ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ने सभी माताओं को प्रोत्साहन देते हुए बताया आज तक साधु संतों के द्वारा आपने सुना नारी नरक का द्वार है लेकिन वास्तव में परमपिता परमात्मा ने कलयुग के अंत में आकर यह स्पष्ट किया है कि नारी नरक का नहीं स्वर्ग का द्वार है वह शर्तें यदि नई अपने दिव्या गुना को धारण कर ले और अपने मनोविकारों को सकारात्मक बना ले तो निश्चित ही नारी स्वर्ग लाने की निमित्त बनती है परमपिता परमात्मा ज्ञान का कलश नारियों के सिर पर रखते हैं जिनके द्वारा दुनिया के हर वर्ग का कल्याण होता है इसलिए कहा भी जाता है जहां नारी की पूजा होती है वह देवता रमन करते हैं तो हमें अपने सामान को सदा याद रखना है और अपने जीवन को दिव्या गुना से सजाना है कार्यक्रम में ब्रह्मा कुमार महेश भाई ने परमपिता परमात्मा का ध्यान कर कर माता की चिताओं को समाप्त किया और उन्हें एकाग्रता का महत्व बढ़ाया और बताया एकाग्र मन से किए हुए कार्य सफलता की ओर अग्रसर होते हैं अपनी शुभकामनाएं देने के लिए घेरोंगी के सरपंच मिथिलेश गुर्जर ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा जब भी आपको कोई भी आवश्यकता है हम आपके साथ हैं हम सदा सबको सुख देना चाहते हैं सहयोग देना चाहते हैं और यही हर संस्था सिखाती है शुभकामनाओं के लिए कमांडेंट यदुवंश रघुवंशी ने भी बताया संस्था जब से स्थापित हुई है तब से ही विशेष नारियों का तो कल्याण किया ही है घर-घर को स्वर्ग बनाया है यह ब्रह्माकुमारी या निश्चित ही पूरे विश्व को स्वर्ग बनाएंगे इस प्रकार से कार्यक्रम के अंतर्गत कॉलोनी की सैकड़ो माता ने भाग लिया और अध्यात्म के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading