विवेक जैन, बागपत (यूपी), NIT:
जनपद बागपत के अग्रवाल मंड़ी टटीरी में सिद्धपीठ श्री शनि धाम एवं श्री खाटू श्याम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य शुभारम्भ हुआ। प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन स्वदेश स्वरूप जी महाराज वृंदावन वालों के पावन सानिघ्य में किया जा रहा है। प्राण-प्रतिष्ठा के पहले दिन भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा मंदिर परिसर से प्रारम्भ होकर टटीरी नगर में भ्रमण करने के उपरान्त मंदिर परिसर पर पहुॅंची। आचार्य पंड़ित मनोहर लाल जी निबाली वाले, मुख्य पुजारी अनिल जी व अवधेश द्विवेदी जी क्यामपुर वालों ने इसके उपरान्त सभी भगवानों का पूजन और जलाधिवास कराया। श्री शनि धाम एवं श्री खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट के सचिव अंकुर शर्मा ने बताया कि 7 जुलाई 2024 से 11 जुलाई 2024 तक मंदिर में स्थापित होने वाली भगवान जी की मूर्तियों का पूजन होगा। 12 जुलाई को भगवान जी की मूर्तियां को नगर भ्रमण कराने के उपरान्त उनको मंदिर में स्थापित किया जायेगा।
इस अवसर पर विशाल भंड़ारे का आयोजन होगा। बताया कि मंदिर में भगवान शनिदेव जी, खाटूश्याम जी, रामदरबार, राधाकृष्ण जी, मॉं दुर्गा जी, हनुमान जी, शिव परिवार व भगवान गणेश जी की मूर्तियां स्थापित की जायेगी। श्री शनि धाम एवं श्री खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रवीण गोयल, उपाध्यक्ष विनोद गोयल, सचिव अंकुर शर्मा, कोषाध्यक्ष नितिन मानव, सहकोषाध्यक्ष तरूण गुप्ता, पूर्व चेयरमैन प्रमोद गुप्ता, समाज सेवी संजीव शर्मा, दीपक गोयल, मयंक गोयल कमलकांत शर्मा, विष्णु मित्तल, कोषाध्यक्ष नितिन मानव, विकास मानव सहित कमेटी के समस्त सदस्यो ने लोगो से महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में आकर धर्मलाभ उठाने को कहा है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.