रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस 6 जुलाई आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्था मध्य प्रदेश भोपाल के परिपत्र एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ के महाप्रबंधक के.के. रायकवार एवं प्रशासक बी. एल. मकवाना सहकारिता आयुक्त श्रम शिविर इन्दौर के सफल मार्गदर्शन में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ की नगर के मध्य शहर शाखा में पर्यावरण को सहजने के लिए वृक्षारोपण व वृक्षों के संरक्षण के संबंध में आयोजन किया गया।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में शाखा प्रबंधक श्रीमती कांता खपेड द्वारा बताया गया कि वृक्षों क्यों हमारे जीवन के लिए कितने आवश्यक है इस पर विस्तार से प्रकाश डाला एवं बताया गया सहायक लेखापाल मनीष बैरागी द्वारा अपने संबोधन में वृक्षों के संरक्षण के बारे में बताया केशियर सुश्री ज्योति शर्मा द्वारा समस्त स्टाफ को कहा के अपने जन्मदिन पर एक पौधा जरूर लगाना चाहिए इसकी शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर शाखा के स्टाफ भेरूदास बैरागी,अपसिह अजनार, श्रीमती प्रेमलता भाटी, सुरसिंह का सहारनीय सहयोग रहा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.