अली अब्बास, ब्यूरो चीफ, मथुरा (यूपी), NIT:
हज इस्लाम का फरीज़ा पूरा करने के लिए अल्लाह ने उन्हें मौका दिया। सफर ए हज मदीना से वापसी हुई तो नजरों के सामने अपनों को देखकर आंखों में खुशी के आंसू झिलमिलाने लगे। बड़ी तादाद में परिजन दोस्त अपनों के इस्तकबाल के लिए पहुंचे थे। मदीना से लौटे हाजी असलम शेख और उनकी अहलिया मोहतरमा शाजिया शेख को फूलों के साथ खुश आमदीद कहा और गले लगकर हाजियों से दुआएं लीं। विपरीत मौसम की मार और दिन-रात अकीदत और इस्लाम का फरीज़ा पूरा करने के लिए अल्लाह ने उन्हें मौका दिया।
हज करके अपने वतन आये जनाब हाजी असलम शेख और उनकी अहलिया मोहतरमा शाजिया शेख का शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने फूल मालायो पहना कर इस्तकबाल किया। डाक्टर शेख परिवार द्वारा हाजी असलम शेख और उनकी अहलिया मोहतरमा शाजिया शेख के हज कर मथुरा आने की खुशी के मौके पर एक प्रोग्राम का अयोजन शहनाई गार्डन मे किया गया। जिसमें गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की।
इस मौके पर अल्पसंख्यक सभा की प्रदेश प्रवक्ता डॉ.शबनम कुरैशी, पूर्व विधायक प्रदीप माथुर, पूर्व मञी कु. वीरेंद्र सिंह, वालेन्द प्रताप सिह, भाजपा अल्पसंख्यक मौर्चा प्रदेश महामंत्री जहीर अब्बास जैदी, डॉक्टर अजमल प्रधान, डॉक्टर अशाेक अग्रवाल, मो. तौफीक कमरे वाले, कायम कुरैशी, हाजी ए आर रहमान साहनी, मौहम्मद इलियास, नईम खान,फहीम खान, डॉक्टर रशीद चौधरी डा. ताज, हाजी रहमत, हाजी गप्पू जी, सीनिपर लीडर अबीद हुसैन, नईम खान, अन्नू शेख, फहीम खान, मौहम्मद अरीफ सीमेंट वाले, मो. अबीद कमरे वाले,अनबार हुसैन एडवोकेट, हाजी युसूफ,अब्दुल रहमान, शहीद कमरे वाले आदि सैकड़ों की तदात मे लोग के साथ गणमान्य व्यक्तियो ने शिरकत कर जनाब हाजी असलम शेख और उनकी आलिया मोहतरमा शाजिया शेख को गुलदस्ता भेंट कर एवं हार फूल माला पहनाकर हज की मुबारकबाद दी। साथ ही बड़े भाई प्रसिद्ध सेक्स रोग चिकित्सक डा शेख साहब को भी माला पहनकर मुबारकबाद दी, और मुल्क के लिए अमन चैन की दुआये मागी गई।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.