सामुदायिक भवन तिरला में आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम अंतर्गत संपूर्णता अभियान की शुरुआत | New India Times

पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (म.प्र.), NIT:

सामुदायिक भवन तिरला में आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम अंतर्गत संपूर्णता अभियान की शुरुआत | New India Times

भारत सरकार के नीति आयोग एवं मध्य प्रदेश शासन योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मंत्रालय भोपाल के द्वारा दिए गये निर्देश अनुसार दिनांक 4 जुलाई 2024 से 6 जुलाई 2024 तक जनपद पंचायत एवम ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जाना है। कलेक्टर महोदय एवम् मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदया जिला पंचायत धार के मार्ग दर्शन में दिनांक 4 जुलाई 2024 को सामुदायिक भवन तिरला में आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम अंतर्गत  संपूर्णता अभियान की शुरुआत अतिथियों द्वारा श्री रणथम्बोर गणेश जी एवं माँ सरस्वती जी की पूजन के साथ दिप प्रज्जवल कर की गई। स्व सहायता समूह की दीदीयों द्वारा स्वागत गीत गाया गया।

सामुदायिक भवन तिरला में आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम अंतर्गत संपूर्णता अभियान की शुरुआत | New India Times

कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का स्वागत खण्ड स्तरीय अधिकारियों द्वारा पुष्प माला एवं पुष्प गुच्छ से किया गया। आयोजन स्थल पर विभीन्न विभागों द्वारा अपने विभाग से संबंधित प्रदर्शनी लगाई गई जिसका सभी अतिथियों द्वारा अवलोकन किया जाकर किये गये प्रयास की सराहना की। कार्यक्रम में छात्र, छात्राओं द्वारा लोक नृत्य की प्रस्तुतियों, भजन मण्डली द्वारा लोक गीत प्रस्तुति एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति सभी को जागरूक किया।

सामुदायिक भवन तिरला में आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम अंतर्गत संपूर्णता अभियान की शुरुआत | New India Times

सुश्री जिम्मी बाहेती, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तिरला द्वारा आकांक्षी विकासखण्ड कार्यक्रम के संबंध में स्वागत भाषण देकर सभी को सम्पूर्णता अभियान के संबंध में अवगत कराते हुये अभियान हेतु चयनित 6 सूचकांक जैसे पहली तिमाही के भीतर प्रसवपूर्व देखभाल (एएनसी) के लि पंजीकृत गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत, ब्लॉक में लक्षित जनसंख्या के मुकाबले मधुमेह की जांच किए गए व्यक्तियों का प्रतिशत, ब्लॉक में लक्षित जनसंख्या के मुकाबले उच्च रक्तचाप के लिए जांच किए गए व्यक्तियों का प्रतिशत, पूरक न्युट्रिशन लेने वाली गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत, मृदा नमूना संग्रहण लक्ष्य के विरूद्ध तैयार किये गये मृदा स्वास्थ्य कार्डों का प्रतिशत, ब्लॉक में कुल एसएचजी के मुकाबले रिवॉल्विंग फंड प्राप्त करने वाले एसएचजी का प्रतिशत के संबंध में विस्तृत रूप से बताते हुये लक्ष्य की पूर्ति हेतु सभी विभागीय स्थानीय अमले को प्रेरित किया।

सभी विभागीय खण्ड स्तरीय अधिकारियों द्वारा दिये कार्य को समय सीमा में कैसे पुर्ण किया जाएगा इस संबंध में प्रकाश डाला गया। आकांक्षी विकासखण्ड के संबंध में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सरदार मेढ़ा एव भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री विश्वास पाण्डे  ने तिरला को अग्रणी विकासखंड बनाने के लिए सभी से सहयोग कर कार्य करने हेतु कहा गया। आयोजन में  नीति आयोग दिल्ली से आये दल द्वारा  भी सभी को सम्पूर्णता अभियान के संबंध में माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा किये जाने वाले कार्यों के संबंध में बताया ओर तिरला में हो रही गतिविधियों की सराहना की गई। श्रीमती सविता  झनीया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा आकांक्षी विकासखण्ड कार्यक्रम अंतर्गत होने वाले कार्यों को बताते हुये कार्यों को किस तरीके से किया जाना है इस संबंध में सभी विभागो को मार्गदर्शन दिया जाकर सभी को प्रतिज्ञा दिलवाई गई।

कार्यक्रम में आमंत्रित अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी एवम एकलव्य अवार्ड से सम्मानित  सुश्री शिवानी करालें को अतिथियों द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले महिला एवम बाल विकास  विभाग को भी सम्मानित किया गया। सुश्री बाहेती द्वारा कार्यक्रम में आए अतिथियों को तुलसी का पौधा भेंट किया गया। कार्यक्रम के अंत में सत्यनारायण मकवाना द्वारा कार्यक्रम में पधारे सभी का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सरदार मेंढा, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री सीताराम सिंघार, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती मनुबाई रामकिशन पाटीदार, जनपद सदस्य श्री खेमराज लववंशी, रूपसिंह  जी कनेश, श्री रूपसिंग, श्री सुखराम डोडियार, सरपंच तिरला श्रीमती आरती पटेल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री विश्वास पांडे,  मंडल अध्यक्ष श्री अमित पाटीदार, श्री राजू बघेल, श्री शुभम पाटीदार, श्री प्रदीप पाटीदार आदि जनप्रतिनिधियो के साथ सभी खण्ड स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading