मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
मुंबई मायानगरी के अंधेरी स्थित “फनकार सभागार” में देश के चर्चित साहित्यिक, सांस्कृतिक मंच “एम टू एम ओपन माईक ” (जो कि ग्लोबल कम्यूनिटी माँ टू मॉम की की शाखा है ) ने एक गरिमामय कार्यक्रम “अभिव्यक्ति “का आयोजन विगत दिवस किया गया, जिस में शहर के जाने-माने साहित्य व कला प्रेमियों की विशेष उपस्थिति रही।
इस अवसर पर विशेष तौर पर “एम टू एम टैलेंट हंट “द्वारा अप्रैल महीने में मनाए गए ऑनलाइन नेशनल पोएट्री राइटिंग मन्थ (राष्ट्रीय कविता लेखन माह) कविता सृजन प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। गौरतलब हो कि यह प्रतियोगिता विगत तीन वर्षों से निरंतर आयोजित की जाती रही है, जिसमें देश भर से रचनाधर्मियों की सहभागिता होती है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता “मां टू मॉम ” की फाउंडर श्रीमती ज्योति अग्रवाल ने किया तथा द्विभाषी लेखिका एवं सामाजिक कार्यकर्ता तथा मीडिया पर्सन श्रीमती शशि दीप मुंबई सहित जानी-मानी कवयित्री अनामिका जोशी (बत्तो की बकवास) बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।इस गरिमामय कार्यक्रम में टीवी सीरियल निर्देशक विजय सैनी, कवियत्री अनिता विजयवर्गीय तथा अमिता केडिया ‘लहरें’ की विशेष उपस्थिती रही। कार्यक्रम का संयोजन, संचालन, प्रचार-प्रसार जानी-मानी उद्घोषिका पल्लवी मेहता व कर्मठ तथा ऊर्जावान लेखिकाएं हर्षा खन्ना व निधि सिंह द्वारा किया गया।
राष्ट्रीय कविता लेखन माह प्रतियोगिता NaPoWriMo के विजेता रहे कंसीस्टेंट राईटर डॉ रितु नागर, संघमित्रा दत्ता, स्वाति जीतेश राठी, मोस्ट इंस्पायरेशनल पोयट, दुर्गेश खरे, पोयट विथ एसेंस राकेश कुमार भंडारी, आउटस्टेंडिंग पोयट नंदिता माजी शर्मा, हार्टफेल्ट हिन्दी पोयट दुर्लाभा व्यास ‘शुचि’ डेब्यूटेंट राइटर्स गुंजन खन्ना, अन्वेषा व्यास के रूप में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कुछ प्रतिभाशाली कवयित्रियों व गायक गायिकाओं ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
सहभागियों में प्रमुख रूप से मोहन खांडेकर, हेमा नगर राव, सोनीटा बेउरा, डिंपल झड़ू,सौम्या झड़ू, रीमा डे, संजीव वाघ और छोटी सी दिशिता अग्रवाल ने गीत गाए। कृति जोशी, रश्मि अंधारे ने प्रभावशाली नृत्य प्रस्तुत किए। संध्या राठी लड्ढा, डॉ रितु नागर, संघमित्रा दत्ता, दुर्गेश खरे, नंदिता माजी शर्मा, दुर्लभा व्यास ‘शुचि’, मानसी कुमार, कुमारी अनवेशा व्यास, संगीता ने स्वरचित कविताएं सुनाई। सभी अभ्यागतों द्वारा NaPoWriMo के विजेताओं को मेडल द्वारा पुरस्कृत किया गया तथा माँ टू मॉम की संस्थापिका ज्योति अग्रवाल ने सभी अभ्यागतों का स्मृति चिन्ह व गुडीज प्रदान कर आत्मीय अभिनन्दन किया।
शशि दीप ने कवि और अभिवक्ति के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। अनामिका जोशी ने ओजस्वी अंदाज़ में कविताएं सुनाकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया। श्रोताओं में सिद्धांत, प्रिया नागर, वीना रंगन, शमीम, आरती चव्हाण, सुमिता जैन, सतीश चंद्र खरे, देव कुमार ने कलाकारों का प्रोत्साहन किया। कार्यक्रम के सफ़ल संचालन व निष्पादन के लिए पल्लवी मेहता, हर्षा खन्ना व निधि सिंह तथा संपूर्ण एम टू एम ओपन माईक मंच की भूरि भूरि प्रशंसा हुई।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.