यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:
जिला हज कमेटी के चेयरमैन हाजी अजमेरी उस्मानी साहब युवा समाज सेवी आशिफ उस्मानी और शहीद खान की देखरेख में धौलपुर जिले के 21 हाजी साहिबान को सारे कागज़ात और सामान राजस्थान स्टेट हज कमेटी हज हाउस जयपुर से मुहैया कराकर सभी हाजी साहिबानो का फूलमालाओं से इस्तकबाल कर मुबारकबाद पेश की सभी हाजी साहिबानो से मक्का व मदीना शरीफ पहुँचकर अपने जिले प्रदेश व देश में अमन चैन व भाईचारे के लिए दुआ करने की गुजारिश की सभी हाजी साहिबानों ने राजस्थान स्टेट हज कमेटी जयपुर की व्यवस्थाएं व सुविधाओं को लेकर खुशी जाहिर की। इस मौके पर हाजी हसनू उस्मानी केशर खान सुल्तान इस्लाम सरमथुरा निजामुद्दीन उस्मानी अलीमुद्दीन ताजुद्दीन अकबर काफी लोग मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.