परसराम साहू, देवरी/सागर (मप्र), NIT:
देवरी अनुभाग में जुआरियों का काफी बोलबाला देखा जा रहा है। जुआरी अब पुलिस को खुली चुनौती देते हुए नज़र आ रहे हैं। वही आज का युवा इसकी चपेट में आकर घर परिवार को बर्बाद कर रहा है। जुआरियों का पुलिस का खौफ बिल्कुल भी नहीं है। जुआरी अब सुबह से लेकर रात्रि में भी अपने फड़ संचालित कर रहे हैं। जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। देवरी अनुभाग के चारों थाने जुआरियों की चपेट में है। देवरी, महाराजपुर, गौरझामर, केसली क्षेत्र में जुआ का कारोबार काफी फल फूल रहा है। जिसमें ज़िम्मेदारों की मिलीभगत की बाते सामने आ रही है।
जानकारी के अनुसार देवरी क्षेत्र के पहाड़ी इलाके जुआ के लिए काफी मशहूर और जुआरियों के लिए मददगार साबित हो रहे हैं। देवरी के गोपालपुरा, चीमाढाना, बेलढाना, निगेरी और मसूरबाबरी इलाके मे जुआरी धमाचौकड़ी मचाए हुए है। इन क्षेत्रों में जुआरियों रोज़ अपना ठिकाना बदलकर इस खेल को बखूबी संचालित कर रहे हैं। वही महाराजपुर थाना क्षेत्र के बगवारा, रसेना, चौराडौगरी, वही केसली थाना क्षेत्र के सहजपुर, घाना, कुसमी, आदि क्षेत्र मे लंबे समय से संचालित हो रहा है। गौरझामर थाना क्षेत्र के चरगुवा, समनापुर, बरकोटी, देहार नदी के पास..तमाम जगहों पर जुआ फड़ो के माध्यम से लाखों रुपए के दांव लगाएं जा रहे हैं। जिससे कि आज की युवा पीढी बर्बाद होती जा रही है।
पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल..?
ऐसा नहीं है कि इन जगहों पर कोई नये शिरे से जुआ फड़ संचालित हो रहे हैं। इन जगहों पर जुआ के फड़ काफी लंबे समय से संचालित हो रहे हैं। यह जुआ फड़ जुआरियों के लिए मानों ठिकाना बन गये है। इन ठिकानों पर पहुचनें वाले जुआरियों लग्जरी कारों से पहुचते है। इन जुआरियों को सभी सुविधाएं ठिकाने पर उपलब्ध कराई जाती है। साथ ही यह भी ठेका लिया जाता है कि उक्त स्थान पर पुलिस कि किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं होगी। इन जुआ फड़ो को संचालित करने वाले लोग अक्सर पुलिस जवानों के साथ चाय की चुस्की लेते हुए चौक चौराहे पर देखे जा सकते हैं। वही ऐसी कार्यवाही के चलते क्षेत्र के जिम्मेदार नागरिक पुलिस की कार्यप्रणाली के साथ ही मुखबिर तंत्र पर भी सवाल उठाने लगे हैं।
चौराहों पर बैठकर कट रही सट्टा पर्चियां, व्हाट्सएप का सट्टा पुलिस को बना चुनौती
बात अगर सट्टा बाजार की करें तो यह भी क्षेत्र में काफी फल फूल रहा है। देवरी केसली, गौरझामर महाराजपुर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं है। यहां भी रोजाना लाखों रुपए कि बुकिंग की जा रही है। साथ ही अब डिजीटल युग पुलिस के लिए काफी चुनौती बन गया है। सट्टा पर्ची काटने वाले सटोरिया काफी हाइटैक हो चुके है। वह मोबाइल के माध्यम से बुकिंग लेते हैं। यह पूरा खेल व्हाट्सएप के माध्यम से संचालित किया जाता है।
वही केसली थाना क्षेत्र में सट्टा पर्ची बकायदा काउंटर से काटी जा रही है। जो पुलिस के लिए सीधी चुनौती है। काउंटर से सट्टा पर्ची काटने की शिकायत केसली थाना में आवेदन देकर की गई है। शिकायत में उल्लेख किया गया है कि पंचायत के द्वारा निर्माण किए गये शटरों में अवैध कारोबार फल फूल रहा है। इसी रास्ते से स्कूल जाने वालों छात्र छात्राओं को भी गुजारना पड़ता है। जहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। वही शिकायत में पुलिस की मिलीभगत से पूरा कारोबार फलफूलने की बात कही गई है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.