वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:
गोला के समीपवर्ती इलाके के ग्राम कोरैया, थाना क्षेत्र हैदराबाद, गोला पश्चिमी वन बीट में रविवार को समय लगभग प्रातः 07:30 बजे कोरैया गांव में स्थित गन्ने के खेत में कमलेश पुत्र नन्दकिशोर, उम्र लगभग 28 वर्ष के पीठ व कंधे पर हमला किया व मनोज पुत्र गिरजाशंकर, उम्र लगभग 25 वर्ष, नि०गण-कोरैया, पोस्ट-गोला, थाना हैदराबाद, जिला लखीमपुर खीरी के पेट में पंजा मारकर आंशिक रूप से घायल कर दिया जिसे कमलेश पुत्र नन्दकिशोर उपचार हेतु तत्काल एम्बुलेन्स से गोला सीएचसी ले गये और प्राथमिक उपचार के उपरान्त घायल को उपचार हेतु जिला चिक्तिसालय लखीमपुर भेज दिया गया।
सूचना मिलने पर पहुंचे वन विभाग व पुलिस विभाग के अधिकारियों ने लोगों को हटाने का प्रयास किया। ग्रामीणों को कॉफी मना करने के उपरान्त भी उनके द्वारा शोर-शराबा कर टाइगर को वहां से भगाया गया, जिसके चलते टाइगर द्वारा भागते हुए गोला-बांकेगंज मार्ग पर शशिकान्त दिक्षित पुत्र राकेश दिक्षित को घायल कर दिया गया। जिन्हें तत्काल ई-रिक्शा की मदद से सरकारी अस्पताल पहुँचाया गया।
हालत गम्भीर होने के कारण शशिकांत दीक्षित को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। क्षेत्र में बाघ के हमलों में तेजी आने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है साथ ही वन विभाग के खिलाफ रोष भी बढ़ता जा रहा है। वन अधिकारियों की मानें तो उनको बाघ पकड़ने के लिए अभी शीर्ष अधिकारियों की इजाजत नहीं मिली है। वन्यजीव व मानवों के संघर्ष में कई मानव व कई वन्यजीवों को अपने प्राण गंवाने पड़े हैं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.