मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन (ग्रामीण) श्री अनुराग एवं उपपुलिस महानिरीक्षक निमाड़ रेंज खरगोन श्री अतुल सिंह द्वारा अवैध हथियारों के निर्माण एवं अवैध खरीदी-बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेन्द्र कुमार पाटीदार के कुशल निर्देशन में बुरहानपुर पुलिस द्वारा अवैध हथियार निर्माण, क्रय-विक्रय, परिवहन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। एसपी बुरहानपुर के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में खकनार पुलिस को अवैध हथियारों की फैक्ट्री सहित हथियार तस्कर को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है। दिनांक 04.04.24 की अलसुबह खकनार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम पांगरी तरफ से एक व्यक्ति अवैध पिस्टल लेकर पैदल खकनार तरफ आ रहा है। सूचना पर तत्काल एक्शन लेते हुए थाना प्रभारी खकनार निरीक्षक विनय आर्य सउनि अमित हनौतिया, आर शादाब अली, आर संदीप की टीम गठित कर मौके के लिए रवाना हुए।
टीम द्वारा पांगरी फाटे के पास घेराबंदी की गई। वहां कुछ देर बाद मुख़बिर द्वारा बताए हुलिए का व्यक्ति आते दिखा जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। व्यक्ति से नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम सुनिल पिता किशन भिलाला उम्र 27 साल निवासी पांगरी का रहना बताया। आरोपी की तलाशी लेते उसकी पेन्ट की कमर के दोनों तरफ सिल्वर कलर की एक-एक पिस्टल मिली। पिस्टल रखने का लायसेंस पुछते सुनिल द्वारा नही होना बताया। आरोपी का कृत्य आर्म्स एक्ट में दण्डनीय पाया जाने से आरोपी सुनिल से दो देशी पिस्टल कीमती करीबन 20000/- रूपये की जप्त की गई। आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने दोनों पिस्टल पाचौरी के सिकलीकर कमल पिता मेहताब के द्वारा साईं मंदिर के पास ले जाकर किसी व्यक्ति को देने हेतु बताया। पुलिस टीम आरोपी सुनिल को लेकर ग्राम पाचौरी पहुंची जहां कमल अपने घर के पीछे औजारों से पिस्टल बना रहा था जो पुलिस को देखकर भाग निकला। जिसको आरोपी सुनिल एवं थाना स्टॉफ ने पहचाना। कमल के पिस्टल बनाने के स्थान से 10 हस्तनिर्मित देशी पिस्टल कुल कीमती करीबन एक लाख रुपये जो जमीन में मिट्टी में दबाकर रखी थी तथा उसी स्थान पर हथियार बनाने में उपयोग लाए जाने वाले औजार एक हवा करने का पंखा, एक लोहे की फूंकनी, एक लोहे की संसी, एक लोहे की कानस तथा पांच मैग्जीन कुल औजार कीमती करीबन 5800/- रुपये के जप्त किए गए। इस तरह दोनों आरोपियों से कुल 12 देशी हस्तनिर्मित पिस्टल व पिस्टल बनाने के औजार कुल कीमती करीबन 1,25,800/- (एक लाख पच्चीस हजार आठ सौ) रुपये के जप्त किए गए। आरोपी सुनिल व कमल का कृत्य आर्म्स एक्ट में दंडनीय पाया जाने से उनके विरुद्ध थाना खकनार पर अप. क्र. 250/2024 धारा 25(1-B)(a), 25(1-A)आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।गिरफ्तार आरोपी सुनिल पिता किशन के विरुद्ध खंडवा में आर्म्स एक्ट का एक प्रकरण पंजीबद्ध है। फरार आरोपी कमल पिता मेहताब सिकलीगर निवासी पाचौरी थाना खकनार का निगरानी बदमाश है जिस पर थाना खकनार में आर्म्स एक्ट के पूर्व के 6 अपराध पंजीबद्ध है। फरार आरोपी कमल सिकलीगर की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा इनाम की घोषणा की जा रही है। सराहनीय कार्य सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खकनार निरी. विनय आर्य, सउनि. अमित हनोतिया, आर. शादाब अली, आर. संदीप कास्डे की महत्वपूर्ण भुमिका रही।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.