रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

नवागत कलेक्टर श्रीमती नेहा मीना के निर्देशानुसार एवं कुशल नेतृत्व में पूरे प्रशासन के सहयोग से जिले में साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा संपन्न की गई। साक्षरता परीक्षा को एक महा उत्सव के रूप में मनाया गया। झाबुआ जिले में साक्षरता परीक्षा संपन्न नव साक्षरों ने बहुत ही उत्साह से परीक्षा में भाग लिया। कई जगह बड़ी भीड़ देखी गई। विपरीत परिस्थितियों में जैसे फ़सल कटाई, भगोरिया उत्सव शादियां के बावजूद काफी संख्या में नव साक्षरों परीक्षा देने उपस्थित हुए।

राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा जिले को 34 759 का लक्ष्य दिया गया था। उसके विरुद्ध जिले में 34822 नवसाक्षर चिन्हांकित किए गए। जिले में 1305 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस परीक्षा में लगभग 96% लोगों ने भाग लिया हैं। वृद्ध महिला, पुरुष धात्री माताएं एवं गर्भवती माता नविन दूल्हा दुल्हन ने भी परीक्षा दी। महिलाओं ने बढ़ कर के इस परीक्षा में भाग लिया।

जिला प्रशासन के समस्त अधिकारी इस परीक्षा का अवलोकन करने फील्ड में पहुंचे। जिले के समस्त एसडीएम, तहसीलदार, बी ई ओ, बी आर सी, साक्षरता समन्वयक, जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी ने अवलोकन किया। परीक्षा केंद्रों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कोई भी केंद्र ऐसा नहीं था जहां शिक्षार्थी ना पहुंचे हों।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.