मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

जुन्नारदेव रेल्वे आरपीएफ थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक मुनीस सिंह का मुंबई मंडल में स्थानांतरण होने पर थाने में सादे समारोह आयोजित कर पुष्प हार पहनाकर शाल और श्रीफल भेंटकर स्टाफ के द्वारा उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विदाई दी गई। रेल्वे कर्मचारियों की ओर से लगेज बेग सौंपा गया। गौरतलब है कि प्रधान आरक्षक मुनीस सिंह के 03 वर्ष के सराहनीय कार्यकाल के कुछ अविस्मरणीय पलों को लेकर चर्चा की और अपने अनुभव साझा किए। इस दौरान डीएमओ डॉ अशोक बुड्डा, स्टेशन प्रबंधक संजय वर्मा,आरपीएफ थाना प्रभारी बलवीर सिंह,एस आई तुलसी वर्मा, एएसआई एचपी गोटाफोडे, एवं अन्य रेलवे स्टाफ उपस्थित रहा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.