मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

शुक्रवार को बुरहानपुर की हरदिल अज़ीज़ शख्सियत सैयद तिलत तमजीद उर्फ़ बाबा मियां अल्लाह को प्यारे हुए। मरहूम के इसाले सवाब के लिए बतारीख 10 मार्च 2024 बरोज़ ( इतवार ) जामा मस्जिद में बाद नमाज़ ए फजर कुरान ख्वानी का एहतेमाम किया गया। इस के बाद क़दीमी रिवायत के मुताबिक़ शाही जामा मस्जिद बुरहानपुर के पेश ईमाम हज़रत सैय्यद इकराम उल्लाह बुखारी ने हाज़रीन ए मजलिस के रू ब रु मुतवल्ली शिप का एलान करते हुए तमाम उलेमा ए कराम व खानदान के सभी सरपरस्तान की मौजूदगी में बुरहानपुर के युवा धार्मिक विद्वान हज़रत सैय्यद मोहम्मद अनवार उल्लाह बुखारी को शाही जामा मस्जिद का अगला मुतावल्ली का एलान करते हुए उनकी दस्तार बंदी की। हाज़रीन ए मजलिस ने इस ऐलान का इस्तक़बाल करते हुए सैयद अनवार अल्लाह बुखारी को नेक खाहिशात और मुबारकबाद पेश की। और दुआएं की कि अल्लाह आप को साबित क़दम रखें और आप की खिदमत को कुबूल फरमाएं। साथ ही मरहूम हज़रत सैयद तिलत तमजीद बाबा मियां की नक्शे कदम पर चलकर उनके सपनों को पूरा करने की तौफीक अता फरमाए।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.