मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

पत्रकार सुरक्षा एवं कल्याण के लिए प्रतिबद्ध अखिल भारतीय पत्रकार संगठन प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के संस्थापक अध्यक्ष डॉ सैयद खालिद कैस एडवोकेट (भोपाल) ने विगत दिनों अपने दिल्ली प्रवास पर दिल्ली इकाई कार्यालय पीतमपुरा में राष्ट्रीय संरक्षक की सहमति से राष्ट्रीय कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए पदाधिकारियों को मनोनित करने की घोषणा की। संगठन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ सैयद खालिद कैस एडवोकेट ने संगठन की राष्ट्रीय संगठन महासचिव श्रीमती शशि दीप मुंबई को आगामी आदेश तक राष्ट्रीय प्रवक्ता के दायित्व सहित डिजिटल मीडिया विभाग का राष्ट्रीय संयोजक मनोनीत किया।
गौरतलब हो कि श्रीमति शशि दीप मुंबई 2021से संगठन में सक्रियता से काम कर रही हैं। संगठन द्वारा उनको राष्ट्रीय सचिव का दायित्व सौंपा था, जिसमें सफलता पूर्वक दायित्व निर्वहन के फलस्वरूप गत वर्ष राष्ट्रीय संगठन महासचिव के पद पर आसीन किया। निरंतर निस्वार्थ भाव से संगठन के प्रति सजगता से कार्य करने के फलस्वरूप संगठन द्वारा श्रीमती शशि दीप मुंबई को राष्ट्रीय प्रवक्ता सहित डिजिटल मीडिया विभाग की राष्ट्रीय संयोजक का प्रभार सौंपा है।
श्रीमति शशि दीप मुंबई को राष्ट्रीय प्रवक्ता सहित डिजिटल मीडिया विभाग के राष्ट्रीय संयोजक का प्रभार मिलने पर श्रीमती सासवती दास कोलकाता, श्री रियाज खान राजस्थान, श्री मीर मोहम्मद अली मीर तेलंगाना, श्रीमती नीना गोयल दिल्ली, श्री कमलकांत दास उड़ीसा, श्री संजय शुक्ला बिहार, सैयद रिज़वान अली मध्य प्रदेश, आशीष बंग माहेश्वरी, सुनील योगी, नूर मोहम्मद शेख, मीरा तिवारी, रेखा सोलंकी आदि ने श्रीमती शशि दीप को बधाई देते हुए राष्ट्रीय नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.