मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आप लोगों ने पुलिस प्रशासन की मॉक ड्रिल तो सुना है, लेकिन बुरहानपुर में इस माह की 10 और 11 तारीख को आयोजित होने वाली दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय पत्रकार महासम्मेलन (प्रदेश स्तरीय मीडिया मीट 2024) के लिए आयोजककर्ता संस्थाओं के प्रमुखों ने यहां एक बैठक आहूत करके अपनी व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से मॉक ड्रिल का आयोजन कर लगभग 200 पत्रकारों को इस आयोजन की जिम्मेदारी देते हुए कार्य विभाजन किया है। बता दें कि सशक्त पत्रकार समिति, युनाइटेड प्रेस ऑर्गेनाइजेशन और राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में 10 मार्च 2024 को ऐतिहासिक शहर बुरहानपुर में पहली बार पद्म भूषण पंडित माखनलाल चतुर्वेदी जी पत्रकारिता सम्मान समारोह का प्रदेश स्तरीय पत्रकारों का महासम्मेलन आयोजित होने जा रहा है, जिसको लेकर तीन आयोजनकर्ता संगठनों के पत्रकारों की कार्य विभाजन की बैठक परमानंद गोविंदजीवाला ऑडोटोरियम में संपन्न हुई, जिसमें कार्यक्रम से संबंधित कार्य करने वाले पत्रकारों की समितियां बनाई गई, जिसमें तीन संगठनों के 200 पत्रकारों को उनके दायित्व सौंपे गए। युनाइटेड प्रेस ऑर्गेनाइजेशन प्रदेश अध्यक्ष आली जनाब रिज़वान अंसारी ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर सभी पत्रकारों में बेहद उत्साह है। हम नहीं चाहते कि आयोजन में हमसे कोई चूक या कमी हो। जिसे देखते हुए हमारे द्वारा पत्रकारों की समितियों का गठन कर उनको जिम्मेदारियां सौंपी गई। वहीं सशक्त पत्रकार समिति संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष उमेश जंगाले ने बताया कि भारत देश का यह पहला ऐसा अनूठा आयोजन होने जा रहा हैं जिसमें पत्रकारों का 10 क्विंटल की पुष्प माला से सम्मान होगा। जिसको लेकर हमारे द्वारा आज पत्रकारों को कार्यक्रम का अभ्यास (मॉकड्रील) कराकर उनको जिम्मेदारियां सौंपी गई। श्री जंगाले ने बताया कि किसी आयोजन को लेकर पत्रकारों का यह अभ्यास (मॉकड्रिल) भी शायद पहली बार ही हुई है। इसके पहले किसी आयोजन की मॉकड्रिल देखने में नहीं आई। दरअसल मॉकड्रिल कराने के पिछे का मूल उद्देश्य यही है कि कार्यक्रम में किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं हो और पत्रकारों को दिए गए दायित्व का निर्वाह निष्ठापूर्ण तरीके से वह कर सकें। पत्रकारों को कार्यक्रम के दौरान कुछ समझाना या बताना नही पड़े। राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के प्रदेश महासचिव मुल्ला तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला ने कहा कि आयोजन में प्रदेश से 2000 मेहमान पत्रकार शिरकत करने वाले हैं। हम उनकी शायाने शान मेहमान नवाज़ी में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे जिसको लेकर आज पत्रकारों की अभ्यास शाला और बैठक ली गई। इस दौरान 200 से अधिक पत्रकार मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.