अशोका गार्डन पुलिस ने चार पहिया वाहन चोर को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार | New India Times

अबरार अहमद खान/मुकीज खान, भोपाल (मप्र), NIT:

अशोका गार्डन पुलिस ने चार पहिया वाहन चोर को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार | New India Times

थाना अशोका गार्डन की पुलिस ने चार पहिया वाहन चोर को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर इनोवा कार बरामद करने में सफलता हासिल की है।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 04/03/2024 को फरियादी मसीउल्ला अंसारी पिता श्री मोह. जुबैर अंसारी आयु 23 साल निवासी मकान नं. 37 अशोक विहार कालोनी थाना अशोका गार्डन जिला भोपाल मोबाईल नं. 9754682667 ने अपने दोस्त ताहा अहमद के साथ थाना उपस्थित आकर जुवानी रिपोर्ट किया कि मैं उपरोक्त लिखाये पते पर रहता हूँ तथा सीपीड्ब्लूडी में ठेकेदारी का काम करता हूँ।

मैंने एक टोयोटा इनोवा क्रिस्टा चार पहिया वाहन अपने निजी काम के लिये तहा अहमद से किराये पर ली थी, तहा अहमद ने यह गाडी रोहित तिवारी से खरीदी थी। इस गाड़ी को मैं प्रतिदिन रात्रि में अपने घर के सामने रोड पर खडी करता था। दिनांक 03/03/2024 को रात्रि में करीब 11:30 बजे मैंने अपनी टोयोटा इनोवा गाडी अपने घर के सामने रोड पर खडी कर लॉक कर घर के अंदर चला गया, दिनांक 04/03/2024 को सुबह करीब 11:00 बजे के आसपास मैंने घर के बाहर आकर देखा कि रात्रि में जहाँ पर मैंने अपनी गाडी खडी की थी वहाँ पर नहीं थीं।

मैंने आसपास काफी तलाश किया लेकिन मेरी गाडी का कहीं पर कोई पता नहीं चला कोई अज्ञात चोर मेरी गाड़ी को चोरी कर ले गया है। मेरी गाड़ी टोयोटा इनोवा क्रिस्टा MP19 BB0087  इंजन नम्बर 2103992, चेचिस नम्बर MBJGB8EM602023 086 माडल 2017 कलर सफेद कीमती करीबन 18,00,000/-रूपये होगी, रिपोर्ट करता हूँ। कार्यवाही की जावे, की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 101/24 धारा 379 भादवि. का कायम किया गया।

घटना ते तुरंत बाद त्वरित कार्यवाही करते हुये चोरी गई टोयोटा इनोवा क्रिस्टा MP19 BB 0087 को मुखबिर तंत्र विकसित करते हुये मुखबिर की सूचना पर एवं सीसीटीव्ही कैमरों की मदद से जानकारी प्राप्त हुई की आरोपीगण चोरी गये वाहन को लेकर अब्दुल्लागंज रोड़ से जबलपुर की तरफ भाग रहे थे। तब टीम द्वारा रास्ते में पड़ने वाले थानो को एवं तत्काल कंट्रोल रुम नरसिंहपुर को सूचना दी गई और गाड़ी का पीछा किया। आरोपीगणों को पुलिस थाना मुंगवानी जिला नरसिंहपुर के साथ संयुक्त रुप से घेराबंदी कर मुंगवानी जिला नरसिंहपुर के पास पकड़कर आरोपीगणों को मय चोरी गये वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया एवं माननीय न्यायालय पेश किया गया। प्रकरण में विवेचना जारी है।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण:-

(1) मो. इकबाल उर्फ शेखु पिता स्व. मो. ईस्माईल उम्र 42 साल निवासी मकान नं. 934 जयप्रकाश नगर आधारताल थाना आधारताल जिला जबलपुर (2) सादिक खान उर्फ गुड्डू पिता शमसुद्दीन खान उम्र 34 साल निवासी मकान नं. 13/1 मस्जिद के पास फूटा ताल थाना बेलबाग जिला जबलपुर

सराहनीय भूमिका:- चोरी के आरोपी को पडकने में थाना अशोका गार्डन भोपाल के थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार पाठक, उनि विजय भामरे, उप निरीक्षक शत्रुघन पटले, सउनि हरवीर सिंह, प्र.आर राजकुमार यादव, प्र.आर. 1784 मेघ खत्री , आर. 1961 राहुल राणा, आर 1020 महेन्द्र जाट, आर. 189 अविनाश, आर. 2174 सतेन्द्र सिह  एवं पुलिस थाना मुंगवानी जिला नरसिंहपुर से उनि मुकेश बिसेन थाना प्रभारी मुंगवानी, प्र.आर 315 कीरत, आर. 499 नीरज, आर. 223 लोकमन, आर. 387 सुरेन्द्र तथा डायल 100 के पायलट ब्रजेश सिंह की महतपूर्ण भूमिका रही।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading