जब तक समाज के सभी वर्ग के लोग सहयोग नहीं करेंगे तब तक परिषदीय विद्यालयों का सम्पूर्ण विकास सम्भव नहीं: डॉ सतीश द्विवेदी | New India Times

अबरार अली, ब्यूरो चीफ, सिद्धार्थ नगर (यूपी), NIT:

सिद्धार्थ नगर ज़िला के खुनियांव ब्लाक के परिषदीय विद्यालयों को सुंदर एवं सुसज्जित बनाने के लिए चलाए जा रहे कायाकल्प योजना की सफलता में ग्राम प्रधानों का योगदान बहुत सराहनीय है। विद्यालय प्रवन्ध समिति के लोग भी व्यवस्था संचालन में अच्छा योगदान देने का कार्य करें। जब तक समाज के सभी वर्ग के लोग सहयोग नहीं करेंगे, तब तक परिषदीय विद्यालयों का सम्पूर्ण विकास सम्भव नहीं है। उक्त जानकारीपूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश चन्द्र द्विवेदी ने खुनियांव ब्लाक सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित ब्लाक स्तरीय गोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला में दिया है। बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कायाकल्प योजना के तहत परिषदीय स्कूलों को सुंदर एवं सुसज्जित बनाने का कार्य किया है।इसमें पढ़ने वाले बच्चों को निःशुल्क पुस्तक, बैग, जूता मोजा, ड्रेस, मध्यान्ह भोजन आदि की सुविधा प्रदान कर रही है साथ ही अच्छी पढ़ाई भी हो रही है। कायाकल्प योजना में ग्राम प्रधानों का बहुत ही सराहनीय योगदान है। विद्यालय प्रवन्ध समिति के अध्यक्ष गण विद्यालय के विकास की अच्छी रूप रेखा बनाएं। विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि खुनियांव राजेंद्र दूबे ने कहा कि अध्यापक गण बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए लोगों से संपर्क कर उन्हें प्रेरित जरूर करें जिससे कोई भी बच्चा विद्यालय जाने से वंचित न रहे। सरकार द्वारा दिए गए निपुण लक्ष्य को समय से पूर्ण करें। एसएमसी की बैठक में प्रधान और प्रधानाध्यापक तथा अध्यक्ष जरूर शामिल रहें। अभिभावकों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजे जाने वाले रुपये से ड्रेस, बैग और जूता मोजा, स्वेटरजरूर खरीदें। अभिभावकों को उपरोक्त समान अपने बच्चे के लिए ख़रीदने हेतु प्रेरित करें। इस गोष्ठी में खुनियांव ब्लाक के सभी ग्राम प्रधान, परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं विद्यालय प्रवन्ध समिति के अध्यक्ष उपस्थित रहे। इसका अयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी खुनियांव ओम प्रकाश मिश्र ने किया था। एस आर जी अंशुमान सिंह ने निपुण लक्ष्य के बारे में विस्तृत जानकारी भी दिया। इसमें कायाकल्प में सराहनीय कार्य करने वाले सात ग्राम प्रधान, दो विद्यालय प्रबन्ध समिति अध्यक्ष तथा आठ अध्यापकों को अंग वस्त्र और प्रसस्ति प्रमाणपत्र देकर सम्मानित भी किया गया है। इसके साथ ही कक्षा एक, दो तथा तीन के कुल दस छात्रों को निपुण लक्ष्य प्राप्त करने पर उन्हें भी प्रशस्ति प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है। इसमें प्रधान संघ ब्लाक अध्यक्ष विजय पाण्डेय,राम धीरज साहनी, राज किशोर, सत्येन्द्र चौधरी, मिर्जा महबूब, अभय पाण्डेय, शुभावती, अर्चना, कल्पना सिंह, सितारा, विनोद उपाध्याय, अशोक, शमसुद्दीन, राजेंद्र पाण्डेय, शिव प्रकाश, जगदीश, राकेश प्रताप,लाल बहादुर, माधव मिश्र, राम किशोर, ओम प्रकाश चौधरी, सियाराम यादव, शमसुद्दीन, सुनील, नन्द लाल, केशव प्रसाद यादव, दिनेश यादव, सचिन, विजय प्रकाश, बब्लू सिंह, मेहंदी हसन, हरिश्चंद्र, एस आर जी अपूर्व श्रीवास्तव, यूनीसेफ के धीरज श्रीवास्तव, सितारा देवी, शमशुद्दीन अहमद, दिनेश शर्मा, रणजीत, हरि नारायन, विजय मिश्रा, सहित तमाम शिक्षकों के अलावा भारी संख्या में ग्राम प्रधान व एस एम सी अध्यक्ष मौजूद रहे। इसका संचालन बाल कृष्ण मिश्र ने किया। कंपोजिट विद्यालय करही खास की बालिकाओं ने स्वागत गीत एवं कस्तूरबा विद्यालय की बालिकाओं द्वारा सरस्वती वन्दना प्रस्तुत किया गया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading