मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

जिला पुलिस कप्तान विनायक वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह के निर्देश पर एसडीओपी केके अवस्थी के मार्गदर्शन में पुलिस ने एक जुआं फड में घेराबंदी करके जुआरियों को पकड़ा लेकिन जैसे ही पुलिस ने रेड डाली तो चालाकी दिखाकर कुछ जुआरी भाग गए। यहां खड़ी 04 बाइक जिनकी कीमत 03लाख 45हजार 900रुपए की जप्त कर पुलिस अभिरक्षा में लिया। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार तीन आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं और सात आरोपी फरार बताए जा रहे हैं ग्राम में लंबे समय से पुलिस हिरदागढ़ कन्हान नदी के समीप 52 ताश के पत्ते की चौपाल लगाकर किस्मत आजमा रहे जुआरियों को 15 हजार 900 रुपए नगदी रकम ओर ताशपत्ते सहित पकड़ा। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी राकेश सिंह के निर्देश पर उपनिरीक्षक तरुण मरकाम, संजय सोमवनी, प्रधान आरक्षक दिलीप उपाध्याय,कपूर चंद आरक्षक योगेश रघुवंशी द्वारा धर-पकड़ की गई जिसमें पुलिस को सफलता मिली।
