हाईस्कूल तथा हायरसेकेंडरी परीक्षा के लिए नियुक्त कलेक्टर प्रतिनिधियों की बैठक सम्पन्न | New India Times

गुलशन परूथी, ब्यूरो चीफ, दतिया (मप्र), NIT:

हाईस्कूल तथा हायरसेकेंडरी परीक्षा के लिए नियुक्त कलेक्टर प्रतिनिधियों की बैठक सम्पन्न | New India Times

आगामी दिनों में होने वाली हाईस्कूल तथा हायरसेकेंडरी परीक्षा के लिए नियुक्त कलेक्टर प्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन न्यू कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में कलेक्टर संदीप माकिन की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर संदीप माकिन ने कहा कि बोर्ड परीक्षा को बेहतर ढंग से संपन्न कराने में कलेक्टर प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। नियुक्त कलेक्टर प्रतिनिधि अपने दायित्वों को बेहतर ढंग से समझते हुए उनका पूरी ईमानदारी से निर्वहन सुनिश्चित करें। समय का विशेष ध्यान रखें तथा किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल संबंधित एसडीएम तथा जिला स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूम को सूचित करें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय, जिला शिक्षा अधिकारी यू.एन मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर संदीप माकिन ने उपस्थित सभी कलेक्टर प्रतिनिधियोें को बताया कि पुलिस थाना से सम्बंधित परीक्षा केन्द्र की गोपनीय सामग्री पूर्ण गोपनीयता एवं सुरक्षा के साथ परिवहन किया जायेगा। कलेक्टर प्रतिनिधि बोर्ड परीक्षा के केन्द्राध्यक्ष से सम्पर्क कर मण्डल द्वारा निर्धारित ऐप के माध्यम से सम्बंधित पुलिस थाना पर उपस्थित होकर निर्देशानुसार थाने से प्रश्नपत्र निकलवाने, परीक्षा केन्द्र तक सुरक्षित पहुंचाने एवं अन्य आवश्यक कार्यवाही का पर्यवेक्षण करेंगे।

सुनिश्चित करें कि केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष एवं परीक्षा कार्य में संलग्न समस्त शिक्षकों एवं किसी भी कर्मचारी के पास मोबाइल फोन नहीं हो तथा केन्द्राध्यक्ष द्वारा पर्यवेक्षकों को प्रदत्त प्रश्नपत्रों के पैकेट शील्ड हैं एवं उन्हें आवंटित कर पंजी प्रविष्टि कर हस्ताक्षर करायें गये हैं। सुनिश्चित किया जाए कि परीक्षा केन्द्र पर प्रश्नपत्रों का शील्ड बॉक्स केन्द्राध्यक्ष द्वारा प्रातः 8ः30 बजे के पूर्व नहीं खोला गया है तथा प्रातः 8ः45 बजे के पूर्व पर्यवेक्षकों को उपलब्ध नहीं कराया गया है। प्रत्येक परीक्षा दिवस को परीक्षा केन्द्र पर प्रातः 10 बजे तक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर परीक्षा के सुचारू रूप से प्रारम्भ होने के उपरान्त ही परीक्षा केन्द्र को छोड़ेंगे। पुलिस थाना से गोपनीय सामग्री निकालने हेतु केन्द्राध्यक्ष सहायक केन्द्राध्यक्ष, थाना प्रभारी एवं पुलिस थानों में नियुक्त कलेक्टर प्रतिनिधि के समक्ष प्रश्नपत्र थाने से निकालने की कार्यवाही की जावेगी। प्रश्नपत्रों को थाने से परीक्षा केन्द्र तक ले जाते समय टेकिंग की व्यवस्था की गई है। यह टेकिंग मोबाइल एप के माध्यम से की जावेगी। कलेक्टर प्रतिनिधियों को मोबाईल एप के इंस्टालेशन एवं उपयोग सम्बंधी प्रक्रिया से अवगत कराया गया। ज्ञात है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश की ओर से बोर्ड परीक्षाओं की डेट्स की घोषणा की जा चुकी है। टाइम टेबल के अनुसार कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 5 फरवरी से 28 फरवरी 2024 तक करवाया जायेगा वहीं कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 6 फरवरी से शुरू होकर 5 मार्च 2024 तक संपन्न करवाई जाएंगी।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading