12 हजार की घूस लेते मुख्याध्यापक, कार्यालयीन अधीक्षक गिरफ्तार | New India Times

अब्दुल वाहिद काकर, ब्यूरो चीफ, धुले (महाराष्ट्र), NIT:

12 हजार की घूस लेते मुख्याध्यापक, कार्यालयीन अधीक्षक गिरफ्तार | New India Times

एंटी करप्शन ब्यूरो ने शिक्षा विभाग को कलंकित करने वाले मुख्याध्यापक समेत कार्यालयीन अधीक्षक को 12 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही से ज़िला परिषद प्राथमिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा है। संदिग्ध रिश्वतखोरों की पहचान प्रदीप कुमार वामनराव राठोड मुख्याध्यापक, शासकीय प्राथमिक आश्रम शाळा, म्हळसर कॅम्प सुलवाडे, ता. शिंदखेडा, हनुक फुलसिंग भादले कार्यालय अधीक्षक को गिरफ्तार किया है।

शिकायतकर्ता की पत्नी महिला आदिवासी बचत समूह की सचिव है। उनके स्वयं सहायता समूह ने सरकारी प्राथमिक आश्रम स्कूल म्हालसर में स्कूल पोषण में सब्जियों की आपूर्ति का ठेका लिया है। उक्त महिला स्व-सहायता समूह को पिछले 9 माह की सब्जी आपूर्ति का भुगतान दो लाख रुपये आश्रम शाला से स्वीकृत किया हैं। मुआवजे के रूप में 36 हजार रुपये राठौड़ ने लिए थे। शेष 2 महीने की किश्तों का भुगतान करने में मदद करने शिकायतकर्ता से 20,000/- रुपये की रिश्वत की मांग मुख्याध्यापक ने की थी। जिसकी शिकायत धुलिया एंटी करप्शन ब्यूरो में दर्ज कराई थी।

सोमवार को ब्यूरो ने जाल बिछाकर गवाहों के समक्ष बीस हजार रुपये रिश्वत की मांग कर मामला 12 हजार रुपये में
तय किया। रिश्वत की राशि को अधीक्षक भादले को रंगे हाथों पुलिस उप अधीक्षक अभिषेक पाटील के नेतृत्व में इंस्पेक्टर हेमंत बेंडाळे, रूपाली खांडवी, हेड कांस्टेबल राजन कदम, मुकेश अहिरे, प्रवीण मोरे, संतोष पावरा, रामदास बारेला, प्रशांत बागुल, मकरंद पाटील, प्रवीण पाटील, सुधीर मोरे, जगदीश बडगुजर ने अंजाम दिया है।

By nit