वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:
गोला टूरिज्म ने गत वर्ष आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं कार्यक्रम के पुरस्कारों को ब्रिक हाउस गोला में वितरित किया। अभिव्यक्ति पंचम संस्करण, कलरव तृतीय संस्करण, उल्लास अभियान के अंतर्गत दीप सजाओ प्रतियोगिता, चैती मेला एवं यातायात जागरूकता अभियान के पुरस्कार वितरित किए गए, इन प्रतियोगिताओं को ब्रिक हाउस रेस्टोरेंट, नेशनल ग्रामोफोन एजेंसी, श्रीबद्रीजी स्वीट्स एण्ड नमकीन एवं आइडियल कम्पटीशन क्लासेस के सहयोग से आयोजित किया गया था। ये प्रतियोगिताएं राष्ट्रीय, राजकीय व क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित की गई थीं। अभिव्यक्ति पंचम संस्करण के निर्णायक तमिलनाडु राज्य के निवासी सोनी अल्फा के ब्राण्ड इन्फ्लूएंसर, प्रतिष्ठित ट्रैवेल फोटोग्राफर व ब्लॉगर श्रीवत्सन शंकरन रहे थे एवं कलरव तृतीय संस्करण के निर्णायक गोला गौरव से सम्मानित चित्रकार राजेन्द्र सोनी रहे थे। मुख्य अतिथि के रुप में विजय कुमार शुक्ल रिंकू, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद गोला गोकर्णनाथ, विशिष्ट अतिथि के रुप में सुरेश कुमार शुक्ल संदेश, वरिष्ठ साहित्यकार एवं अनिरुद्ध कुमार गुप्ता, पदाधिकारी, आरएसएस खीरी व संचालक नेशनल ग्रामोफोन एजेन्सी उपस्थित रहे।
माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। संस्थाध्यक्ष विनायक श्रीवास्तव, संस्था उपाध्यक्ष प्रशांत मिश्र, निदेशक प्रेम गुप्ता, अनुज त्रिवेदी एवं अवनीश प्रजापति द्वारा अतिथियों का अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष विजय शुक्ल ने गोला टूरिज्म द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की एवं गोला टूरिज्म द्वारा नगर पालिका परिषद के नवीन प्रतीक चिन्ह, स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान में संगठन के सहयोग साथ नगर की विरासत को डिजिटल पटल पर पहुँचाने के लिए आभार व्यक्त किया। पालिकाध्यक्ष ने गोला टूरिज्म को आगामी चैती मेला में सहयोगी के रूप में शामिल करने की घोषणा की साथ ही नगर से जुड़े कुछ विशेष कार्य करने के दायित्व दिए। विशिष्ट अतिथि संदेश जी ने संस्था के कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की, कोरोना के समय, शिक्षा, नगर कल्याण के लिए किए गए कार्यों के लिए भी प्रशंसा की एवं उन्हे नगर के लिए निरन्तर कार्य करते रहने हेतु शुभकामनाएं दीं।
बहुप्रतिक्षित इस पुरस्कार वितरण में अच्छी संख्या में प्रतिभागी व विजेता उपस्थित हुए। गोला टूरिज्म द्वारा नगर में गायों, बछड़ो व श्वानों के उपचार व कल्याण के लिए कार्यरत दयानीधि फाउंडेशन के संस्थापक अभिषेक शुक्ल को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। गोला टूरिज्म के अध्यक्ष विनायक श्रीवास्तव द्वारा सभी अतिथियों, सहयोगियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया एवं उन्हे निरंतर आगे बढ़ते रहने हेतु प्रेरित किया। गोला टूरिज्म के निदेशक मिलिन्द शुक्ल ने मंच का कुशल संचालन किया। नेशनल ग्रामोफोन से आयुष बाथम, आइडियल संचालक मुनीश शुक्ल, ब्रिक हाउस संचालक शान्तनु सिंह चौहान, माँ शारदे विद्या मन्दिर के प्रधानाचार्य श्याम किशोर अवस्थी, कुम्भी साधन सहकारी समिति अध्यक्ष रविन्द्र कटियार, प्रतिभागियों के अभिभावक एवं नगर के सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.