रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:

सांसद रतलाम-झाबुआ गुमानसिंह डामोर की अध्यक्षता में मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में कलेक्टर सभा कक्ष में बैठक आयोजित की गई।

यह शिविर जिला प्रशासन एवं रोटरी क्लब के संयुक्त प्रयास से आयोजित किये जायेंगे।
शिविर 26 फरवरी से 03 मार्च 2024 तक आयोजित होंगे। कैम्प आयोजित होने के पहले जिले के ग्रामों में स्वास्थ्य सर्वे किया जायेगा। शिविर में ओर्थोपेडिक डेंटल, प्लास्टिक सर्जरी, जनरल सर्जरी, कटे-फटे होटों की सर्जरी से सम्बंधित ऑपरेशन किये जायेंगे।
इस दौरान कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भरतसिंह बघेल, सम्बंधित अधिकारी, रोटरी क्लब के सदस्य उपस्थित थे।
