मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

जुन्नारदेव विधानसभा के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तामिया में गर्भवती महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार और उपचार नहीं करने को लेकर जिले से आई महिला चिकित्सक पर गर्भवती महिलाओं व आशा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाए हैं। सभी ने बताया कि छिंदवाड़ा से महिला चिकित्सक डॉ निकिता शेख़ आई थीं, सभी आशा कार्यकर्ता को गर्भवती महिलाओं को लेकर जांच के लिए अस्पताल बुलाया गया था। 11:00 बजे महिला चिकित्सक आई और 12:30 बजे चली गई। महिला चिकित्सक ने गांव से आई महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए कहा कि यह गंदी रहती हैं उन्हें कक्ष में अंदर नहीं जाने दिया साथ ही उन्होंने देखने जांच करने से इन्कार कर दिया। श्रीमती नजमा जाफरी ने बताया कि हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं की जिम्मेदारी आशा कार्यकर्ता एएनएम की होती है ऐसी स्थिति में जिले से आई महिला चिकित्सकों के लापरवाह रवैया से हमारा काम करना मुश्किल हो रहा है, तामिया के अस्पताल में इसके पहले भी इस तरह की स्थिति बनी है जब महिला चिकित्सकों ने बिना गर्भवती महिलाओं की जांच किए ही अपने खानापूर्ति कर वापस चली गई । छिंदवाड़ा से आई महिला चिकित्सक के गर्भवती महिलाओं के साथ किए गए खराब व्यवहार और जांच न किए जाने से स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल है। सूत्रों की माने तो बीएमओ और अन्य पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में स्वास्थ विभाग के सभापति के के साथ मीटिंग में थे वही गर्भवती महिलाओं की समस्या पर किसी ने ध्यान नही दिया।
डॉ निकिता शेख को मिली थी जिम्मेदारी
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत तामिया विकासखण्ड स्तर पर स्त्री रोग विशेषज्ञ/ पीजीएमओ / एलएमओ द्वारा गर्भवती महिलाओं की जाँच किये जाने के संबध मे डॉ निकिता शेख को शिविर की जिम्मेदारी दी गई थी। राज्य द्वारा दिये गये निर्देश के परिपालन में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान माह में 2 दिन प्रत्येक माह की 9 और 25 तारीख को सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में ई प्लाज्मा क्लीनिक का आयोजन किया जाना निर्धारित है जिसमें सभी स्वास्थ्य संस्थाओं पर चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके और गर्भवती महिलाओं की जांच और हाईरिस्क महिलाओं का समय से चिन्हाकन, उपचार और उनकी तीन अतिरिक्त फॉलोअप स्वास्थ्य संस्थाओं (जिला अस्पताल सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और शहरी स्वास्थ्य केंद्र) पर सुनिश्चित किया जाने के निर्देश दिए गए थे विकासखण्ड स्तर पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ निकिता शेख समय से पहले वापस चली गईं।
शिकायत पर एडीएम ने दिए निर्देश
प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के तहत आयोजित शिविर में महिला चिकित्सक के अभद्रा अव्यवहार तथा शिविर से चिकित्सक के वापस छिन्दवाडा चले जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के ब्लाक अध्यक्ष पंडित वतन उपाध्याय ने शिकायत की। एडीएम श्री बोपचे ने तत्काल शिविर में महिला चिकित्सक भेजे जाने के निर्देश दिए हैं।
