जमशेद आलम, ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:
पुलिस की सक्रियता से चोरी गये 50740/- रूपये कीमत के लेपटॉप को बरामद कर लिया गया है। भोपाल शहर में सम्पत्ति संबंधी अपराधों पर नियंत्रण रखने तथा अपहृत मामलों में मुखबिर तंत्र विकसित कर शत प्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित करने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी थाना अशोका गार्डन निरीक्षक श्री जितेन्द्र पाठक द्वारा टीम गठित कर मुखबिर तंत्र विकसित करते हुए उक्त चोरी के प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी कर चोरी गई सम्पत्ति को बरामद करने में सफलता अर्जित की है।
24 जनवरी 2024 को फरियादी मंयक भुसारे पिता राजू भुसारे उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम माथनी थाना बैतुल जिला बैतुल हाल पता म.न.91 अशोका बिहार कालोनी थाना अशोका गार्डन भोपाल ने थाने उपस्थित आकर मैखिक रिपोर्ट की कि मैं उपरोक्त लिखाये पते पर रहता हूँ तथा सम्राट अशोका टेक्नोलाजिकल कालेज से बी टेक की पढाई कर रहा हूँ। दिनाँक 20/01/2024 के लगभग शाम 07.00 बजे की बात है मैं अपने घर पर पढाई कर रहा था तथा चाय पीने के लिये अपने कमरे का गेट का बाहर से कुंडी लगा कर चला गया था। चाय पीकर वापस अपने कमरे पर आया तो देखा कि मेरे कमरे का गेट खुल हुआ है, अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था व मेरे पढाई करने वाले स्थान पर मेरा लेपटाॅप नहीं था, मेरे लेपटाप को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। मेरा लेपटाॅप एच पी कंपनी का है जिसकी कीमत 50740/- रूपये है जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्र.41/2024 धारा 457, 380 भा.द.वि.का कायम कर विवेचना में लिया गया।
दिनांक 25/01/2024 को फरियादी मंयक भुसारे से संपर्क किया गया व अपराध के घटना स्थल मकान नंबर 22 अशोक बिहार कालोनी पर उपस्थित मिला जिसकी निशानदेही पर घटना स्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया बाद फरियादी द्वारा अपने लेपटाॅप चोरी के संबंध में अपने पडोस में रहने बाले राहुल सिंह पर शंका जाहिर की। जिसके बाद फरियादी के पडोस में रहने वाले राहुल सिंह से उसका पूरा नाम पता पुछा जिसने अपना नाम पृथ्वी कुमार सिंह उर्फ राहुल पिता विजय सिंह निवासी परिक्रा टाउन सिप बलिया जिला बलिया उत्तर प्रदेश हाल पता म.न.22 अशोक बिहार कालोनी थाना अशोका गार्डन भोपाल से अपराध में चोरी गये लेपटाॅप के संबंध में पूछताछ किया जिसने अपना जुर्म स्वीकार किया व पूछताछ पर बताया कि दिनांक 20/01/2024 को रात्री 07.00 बजे के लगभग मैंने मेरे पडोस के कमरे की कुंडी लगी थी जिसे खोल कर देखा तो सामने एक लेपटाॅप एच पी कंपनी का रखा था जिसे मैंने चुरा कर अपने कमरे में लेकर आया व अपनी अलमारी में रख लिया जिसे मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। बाद आरोपी पृथ्वी कुमार सिंह उर्फ राहुल पिता विजय सिंह निवासी परिक्रा टाउन सिप बलिया जिला बलिया उत्तर प्रदेश हाल पता म.न.22 अशोक बिहार कालोनी थाना अशोका गार्डन भोपाल थाना अशोका गार्डन के अपराध क्र.41/2024 धारा 457,380 भा.द.वि. का आरोपी मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक के गिरफ्तार किया गया।
इस कार्रवाई में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री जितेन्द्र पाठक, स.उ.नि. राघवेन्द्र सिंह चौहान , प्र.आर.2748 राजेश निकुम ,प्र.आर.847 कृष्ण गोपाल, आर. सतेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.