मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:
जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस की तैयारी के संबंध में समीक्षा बैठक नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों तथा संभ्रांत नागरिक गणों को निर्देशित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस एक राष्ट्रीय पर्व है इसे पूर्ण निष्ठा, समर्पण और मनोयोग से मनाना सुनिश्चित करिए।
उन्होंने कहा कि यह समारोह सिर्फ खानापूर्ति बनकर न रह जाए, इससे भावपूर्ण होकर मनाइए। नगर मजिस्ट्रेट डॉक्टर वेद प्रकाश मिश्रा के द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों को साफ सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने ज़िला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि गणतंत्र दिवस से जुड़े हुए सभी कार्यक्रम विद्यालयों में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाए जाएं। गणतंत्र दिवस से जुड़े हुए कार्यक्रम 23 जनवरी से प्रारंभ होकर 26 जनवरी तक अनवरत रूप से चलते रहेंगे। सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय झंडा अभिवादन तथा ध्वजारोहण का कार्यक्रम प्रातः 8:30 बजे मनाया जाएगा। वृद्ध आश्रम तथा कुष्ठ आश्रम इत्यादि में फल वितरण के कार्यक्रम भी आयोजित करवाए जाएंगे।
जिलाधिकारी ने शहीद मौलवी अहमद उल्लाह शाह की मजार लोदीपुर की मरम्मत के भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। बैठक के दौरान एडीएम प्रशासन संजय कुमार पांडे, सिटी मजिस्ट्रेट डॉ वेद प्रकाश मिश्रा, डीएफओ प्रखर गुप्ता तथा अन्य अधिकारी तथा संभ्रांत नगरीकरण मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.