सांसद ने कि ब्रिज के बजाय जंक्शन की मांग, NH 753L को भारत माला से मिले 784 करोड़ | New India Times

नरेन्द्र कुमार, ब्यूरो चीफ़, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:

सांसद ने कि ब्रिज के बजाय जंक्शन की मांग, NH 753L को भारत माला से मिले 784 करोड़ | New India Times

इंदौर-औरंगाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 753L को फोरलेन बनाने के लिए भारत माला योजना में केंद्र सरकार की ओर से 784 करोड़ रुपए मंज़ूर कराए गए हैं। सांसद रक्षा खडसे ने मुक्ताई नगर के पुरनाड चार रास्ते पर प्रस्तावित आसमानी पुल को रद्द कराने की मांग की है। सांसद का कहना है कि इस पुल के बन जाने से 100 से अधिक छोटे छोटे दुकानदार बेरोजगार हो जाएंगे। NHAI भोपाल के निदेशक को लिखे पत्र में खडसे ने ब्रिज से प्रभावित होने वाले 100 परिवारों के रोज़ी रोटी के लिए सरकार से गुहार लगाई है। मांग की है कि इस परिसर को ट्रेड हब की शक्ल मे जंक्शन के तौर पर संवारें।‌ जलगांव में संपन्न बैठक में मंत्री गिरीश महाजन और गुलाबराव पाटील को मामले से अवगत कराया गया है।

सांसद ने कि ब्रिज के बजाय जंक्शन की मांग, NH 753L को भारत माला से मिले 784 करोड़ | New India Times

खडसे द्वारा 100 परिवारों की रोज़गार गारंटी की भूमिका का जामनेर में BOT के नाम पर बर्बाद कर दिए गए 700 अतिक्रमितो की ओर स्वागत किया जाना चाहिए। ज्ञात हो कि New India Time’s ने इसी राजमार्ग पर नाडगांव रेलवे क्रॉसिंग के विकल्प में बने उड़ानपुल के काम में हुए भ्रष्टाचार के बारे में कई खबरे प्रकाशित की थी। इस रेलवे क्रॉसिंग ब्रिज के निर्माण के लिए रक्षा खडसे ने भरपुर प्रयास किए थे।

सांसद ने कि ब्रिज के बजाय जंक्शन की मांग, NH 753L को भारत माला से मिले 784 करोड़ | New India Times

इस ब्रिज के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार को लेकर सांसद महोदया सतर्क होती तो ब्रिज और बायपास का काम गुणवत्तापूर्ण होता। 753L को सिंगल लेन सीमेंट कांक्रीट का बनाया जा चुका है अब भारत माला के अंर्तगत इसको टू लेन बनाया जाना है। जामनेर पाचोरा सवारी गाड़ी के ब्रॉडगेज का प्रोजेक्ट DPR और प्रचार के दलदल में गोते खा रहा है। उसमें जामनेर के खेल स्टेडियम को रेलवे की ज़मीन में घुसाने की धुआंधार चुनावी पेपरबाजी जारी है। केंद्र और राज्य से संबंधित विकास के मामलों को लेकर सत्तापक्ष में बैठे सभी जनप्रतिनिधियों की भूमिका रक्षा खडसे की तरह साफ़ सुथरी होनी चाहिए।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading