रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:
मुकेश पिता बाबूलाल भूरिया निवासी ग्राम छापरपाड़ा पोस्ट रायपुरिया तहसील पेटलावद जो बचपन से ही दिव्यांग है। 90 प्रतिशत दिव्यांग होने से इन्हें चलने में दिक्कत होती है। इन्हें एक व्यक्ति को साथ में रखना पड़ता था।
समाज सेवी एवं एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोज अरोरा के माध्यम से 21 दिसंबर 2023 को बेट्री वाली ट्राइसिकल के लिए आवेदन किया गया था।
इस संबंध में अपर कलेक्टर एस. एस. मुजाल्दा द्वारा दिव्यांगजनों को टिकाऊ और वैज्ञानिक रूप से निर्मित आधुनिक, मानक सहायता और उपकरणों को खरीदने में दिव्यांगजनों को सहायता देना है, इसके अन्तर्गत मुकेश पिता बाबूलाल भूरिया को बैटरी वाली ट्राइसिकल प्रदान की गई।
मुकेश को साइकिल कैसे चलाना है यह भी बताया गया।
साइकिल पाकर मुकेश ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्वयं साइकिल चलाकर देखी व इसके लिए ज़िला प्रशासन एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को धन्यवाद दिया।
इस दौरान अपर कलेक्टर एस.एस. मुजाल्दा, उप संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यान्गजन सशक्तिकरण विभाग पंकज सांवले उपस्थित थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.