मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

आलमी तेहरीक सुन्नी दावते-इस्लामी शाखा बुरहानपुर के तत्वाधान में बुरहानपुर में आयोजित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में शिरकत के लिए मालेगांव महाराष्ट्र के जाने-माने सुन्नी धार्मिक विद्वान हज़रत सय्यद अमीनुल क़ादरी साहब किबला बरोज़ शनिवार 23 दिसंबर 2023 को एक दिवसीय प्रवास पर बुरहानपुर तशरीफ ला रहे हैं।

उक्त जानकारी देते हुए तेहरीक ए सुन्नी दावत-ए- इस्लामी के मक़ामी सरबराह डॉक्टर फिरोज़ खान नूरी ने बताया कि आलमी तेहरीक सुन्नी दावते इस्लामी शाखा बुरहानपुर जेरे एहतेमाम नौ जवानाने एहले सुन्नत बुधवारा और बेरीमैदान की जानिब से एक अज़ीमुश्शान सुन्नी इज्तिमा बनाम इस्लाहे मआशरा कांफ्रेंस का इनएक़ाद शैखूल हदीस जामिया अशरफिया लोहार मंडी बुरहानपुर हज़रत मुफ्ती सैय्यद मेहबूब आलम साहब किबला की सरपरस्ती में,,हज़रत सैयद अबु बकर अहमद क़ादरी, सैयद वक़ार अहमद क़ादरी,, सैयद मुस्तफा अली की सदारत में, और दारुल उलूम नूरिया जय स्तंभ के मौलवी हस्सान मलिक नूरी की जेरे हिमायत मदरसा मस्जिद के सामने, बुधवारा बेरी मैदान बुरहानपुर में 23 दिसंबर 2023 बरोज़ शनिवार बाद नमाज़ ए इशा किया गया है।

इस मौक़े पर सैय्यद दानिश अली नूरी और सैय्यद साजिद अली क़ादरी रौनक ए स्टेज़ रहेंगे, साथ ही सुन्नी दावते इस्लामी के समस्त प्रचारक (मुबल्लेगीन) और सुन्नी धार्मिक विद्वान (उलमा इकराम) स्टेज पर मुख्य अतिथि (मेहमाने खुसूसी) के रूप में शरीक होंगे। मुख्य कार्यक्रम के पहले सुन्नी इज्तिमा बराए खवातीन (महिलाओं का इज्तिमा) क़ादरी हाल काला बाग बुरहानपुर में ज़ोहर की नमाज़ के बाद से असर की नमाज़ तक मुनअकिद किया गया है। इस प्रोग्राम के बाद मदरसा गुलशन ए नूरी व तरबियत सेंटर का संगे बुनियाद निज़ामाबाद कॉलोनी हमीदपुरा बुरहानपुर में हज़रत सैय्यद सय्यद अमीनुल क़ादरी साहब किबला के दस्ते मुबारक से रखा जाएगा। के बाद रात का मुख्य प्रोग्राम आयोजित होगा। मुंतजमीन ए प्रोग्राम (आयोजकों ने) नगर की समस्त धर्म प्रेमी जनता से समस्त प्रोग्राम में शिरकत करके प्रोग्राम को सफल बनाने की अपील की है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.