मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

उज्ज्वला गैस योजना की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में राशिद अली अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में उज्ज्वला गैस कनेक्शनधारकों को दिए जाने वाले निःशुल्क गैस रिफिल के कार्य की समीक्षा की गई। समीक्षा में यह तथ्य प्रकाश में आया कि 346830 उज्ज्वला गैस कनेक्शनधारकों के सापेक्ष अभी तक 173105 गैस कनेक्शनधारकों द्वारा अपना के०वाई०सी० अपडेट नहीं कराया गया है, जिसके कारण उनके बैंक एकाउण्ट में सब्सिडी की धनराशि प्रेषित नहीं की जा सकी है।
जिस पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) के द्वारा गहरी नाराजगी जताते हुए सख्त निर्देश दिए कि इस कार्य में गैस कम्पनियों के सेल्स आफिसर और गैस एजेन्सियों के मालिकों एवं कर्मचारियों के द्वारा कोई रूचि नहीं ली जा रही है, जबकि यह कार्य प्रथम चरण में प्रत्येक दशा में 31 दिसम्बर 2023 तक पूर्ण किया जाना है। मौके पर किसी भी गैस एजेन्सी मालिक एवं सेल्स आफीसर यह बताने में असमर्थ रहे कि उनके द्वारा उक्त योजना के प्रचार-प्रसार के लिए क्या कार्य किया गया।
अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) ने निर्देश दिया कि एक सप्ताह में इस कार्य में अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित की जाए। योजना के प्रचार-प्रसार के लिए पोस्टर एवं बैनर लगाए जाएं। यदि उपभोक्ताओं से सम्बन्धित शिकायतें आई0जी0आर0एस0 के पोर्टल पर प्राप्त होंगी तथा उपभोक्ताओं द्वारा शान्ति भंग किए जाने के प्रयास किए गए तो सम्बन्धित गैस एजेन्सी के साथ-साथ गैस कम्पनी के सेल्स आफिसर को दोषी मानते हुए धारा 151 सी0आर0पी0सी0 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।
जिन गैस एजेन्सियों द्वारा सहयोग नहीं किया जा रहा है, उनकी विशेष जांच कराई जाए। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान सेल्स आफिसरों के द्वारा असहयोग करने, मौके पर उपस्थित न होने, गैस एजेन्सियों को मौके पर पूर्ण तैयारी से उपस्थित होने के निर्देश न देने में लापरवाही बरतने के दृष्टिगत शासन को अवगत कराने के लिए पत्र प्रेषित किए जाने के लिए भी अपर जिलाधिकारी न्यायकि द्वारा निर्देश दिए गए।
बैठक में निर्देशित किया गया कि गैस एजेन्सियां अपने-अपने हॉकरों व अन्य स्रोतों के माध्यम से गांवों में मुनादी कराएं साथ ही जिला पूर्ति अधिकारी को भी निर्देशित किया गया कि वह उचित दर विक्रेताओं को निर्देश जारी करें कि वह उज्ज्वला गैस कनेक्शनधारकों से तत्काल अपना के०वाई०सी० अपडेट कराएं। बैठक में ओमहरि उपाध्याय जिला पूर्ति अधिकारी, वेद प्रकाश क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं बी०पी०सी०एल० एवं एच०पी०सी०एल० के सेल्स आफीसर मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.