दरगाह ए हकीमी बुरहानपुर में पत्रकारों का दीपावली मिलन समारोह आयोजित | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

दरगाह ए हकीमी बुरहानपुर में पत्रकारों का दीपावली मिलन समारोह आयोजित | New India Times

75 वें एनसीसी दिवस पर क़ादरिया कालेज में पत्रकारों की एकजुट के दूसरे दिन भी पत्रकार जगत के लिए बोहरा समाज के गणमान्य जनों की ओर से दीपावली मिलन का एक गरिमामय कार्यक्रम आयोजित किया गया। बुरहानपुर में स्थित बोहरा समाज की विश्व प्रसिद्ध दरगाह ए हकीमी में बोहरा समुदाय के वरिष्ठजन में दरगाह ए हकीमी के प्रंबधक शेख शब्बीर भाई, उप प्रंबधक मुस्तुफा भाई उज्जैनी, प्रवक्ता तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला, हुजेफा मुलायामवाला, मंसूर सेवक, मोहम्मदी भाई सरपंच की उपस्तिथि में बुरहानपुर के पत्रकारों का सर्वधर्म दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें आमंत्रित पत्रकारों का सम्मान, सत्कार कर गेट टू गेदर का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर पत्रकारों ने दरगाह में ज़ियारत कर चादर चढ़ाई और अपना शीश नवाया व आपसी भाईचारे का संदेश देते हुए शहर में अमन चैन की दुआ मांगी। इस अवसर पर सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष उमेश जंगाले, यूनाइटेड प्रेस आर्गेनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष रिज़वान अंसारी, शारिक अख़्तर दुर्रानी, राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा की बुरहानपुर ज़िला इकाई के अध्यक्ष बनवारी मेटकर, त्रिलोक जैन, डॉक्टर आनंद दिक्षित, संजय दुबे, निलेश जुनागढ़े, बंटी नागोरी, रिज़वान खान, शेख सत्तार, कलीम खान, प्रवीण वाने, सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे। इस आयोजन के लिए दरगाह प्रबंधन एवं पीआरओ कमेटी का पत्रकारों ने धन्यवाद ज्ञापित किया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading